News
Jammu-Kashmir Kishtwar encounter: चौतरफा घिरे तीन Pakistani आतंकी, J&K के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का ऑपरेशन ‘छत्रू’ जारी, एक जवान घायल
Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Jammu-Kashmir Kishtwar encounter: जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ इलाका एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठा है। बुधवार तड़के यहां शुरू हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। घने जंगलों के बीच भारतीय सेना और आतंकियों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत जारी है। (Jammu-Kashmir Kishtwar encounter) बताया जा रहा है कि इलाके में तीन पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है।
Jammu-Kashmir Kishtwar encounter: सुबह-सुबह शुरू हुआ ऑपरेशन ‘छत्रू’
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार की सुबह एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद यह अभियान चलाया गया। सेना ने इसे ‘ऑपरेशन छत्रू’ नाम दिया है। सेना ने एक्स पर बयान जारी करते हुए बताया कि उनके जवानों ने छत्रू इलाके में आतंकियों से संपर्क स्थापित किया है और मुठभेड़ जारी है। सेना के मुताबिक, आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। (Jammu-Kashmir Kishtwar encounter) हालांकि अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने या घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेना और पुलिस दोनों ही मोर्चे पर डटे हुए हैं, और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है ताकि कोई आतंकी भाग न सके।
घने जंगल बने आतंकियों का ठिकाना
किश्तवाड़ का ऊपरी इलाका घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यही वजह है कि आतंकवादी अक्सर इसे अपनी पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल करते हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में आतंकियों को छिपने और भाग निकलने में आसानी होती है। (Jammu-Kashmir Kishtwar encounter) पिछले एक साल में यह इलाका कई बार आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ का गवाह बन चुका है। कुछ महीने पहले यहां जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन आतंकी मारे गए थे। माना जा रहा है कि इस बार भी जो आतंकी छिपे हैं, वे इसी संगठन से जुड़े हैं।
सेना की रणनीति और बढ़ती सख्ती
सेना इस ऑपरेशन को बेहद सावधानी से अंजाम दे रही है। इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए ड्रोन और थर्मल इमेजिंग कैमरों की मदद ली जा रही है। स्थानीय लोगों से भी कहा गया है कि वे घरों में रहें और किसी संदिग्ध हरकत की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
You may like

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग
Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ा वार, कुलगाम और शोपियां में 200 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी

Lucknow Jail High Alert: दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ जेल अलर्ट मोड पर! 18 आतंकी आरोपियों पर रखी जा रही कड़ी नजर, बाहरी प्रवेश पर बैन

Delhi Blast: शाह ने संभाला मोर्चा! गृहमंत्री की हाई-लेवल मीटिंग में IB, NIA, NSG चीफ पहुंचे
Bihar Assembly Election 2025: बिहार से BJP की विदाई पक्की! NDA के इस बड़े नेता का आया बयान, भाजपा के भीतर मचा हड़कंप!

Pappu Yadav controversy: ‘भगवान के बाप की औकात नहीं…’ पप्पू यादव के बयान से घमासान, जनसुराज अध्यक्ष भड़के




