Javed Akhtar on Pakistan: प्रख्यात गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज़ में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। शनिवार रात मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की किताब के विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए अख्तर ने सोशल मीडिया पर मिल रही गालियों और ट्रोलिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कभी उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना पड़े, तो वे नर्क को चुनना पसंद करेंगे।
Javed Akhtar on Pakistan: नर्क को प्राथमिकता दूंगा
80 वर्षीय अख्तर ने कहा कि उन्हें रोजाना दोनों देशों भारत और पाकिस्तान के कट्टरपंथियों से गालियां मिलती हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई पक्ष मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता का विषय होगा। एक तरफ से मुझे ‘काफिर’ कहकर नर्क भेजने की बात होती है, दूसरी तरफ से मुझे जिहादी कहकर पाकिस्तान भेजने की सलाह मिलती है। ऐसी स्थिति में मैं नर्क को प्राथमिकता दूंगा।
सच्चाई से मुंह मोड़ बैठेंगे
अपने विचारों को खुलकर रखने के लिए पहचाने जाने वाले अख्तर ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक विचारधारा से खुद को नहीं जोड़ते। उन्होंने कहा, नागरिकों को किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा से अंधभक्ति नहीं रखनी चाहिए। अगर हम पक्षपात करेंगे, तो सच्चाई से मुंह मोड़ बैठेंगे। सभी पार्टियां हमारी हैं, लेकिन फिर भी कोई भी पूरी तरह हमारी नहीं है।”
मुल्लाओं की धमकियों के कारण
कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने अपने जीवन की कुछ अहम बातों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि 19 वर्ष की उम्र में मुंबई आए थे और इस शहर ने उन्हें पहचान दी। उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्षों में उन्हें चार बार पुलिस सुरक्षा मिली है, जिनमें से तीन बार उन्हें मुल्लाओं की धमकियों के कारण सुरक्षा देनी पड़ी। अख्तर के इस बयान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और उनके साहसी विचारों की चर्चा हर ओर हो रही है।