News
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Published
4 सप्ताह agoon
By
News Desk
JDU first candidate list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच सत्ताधारी NDA गठबंधन में एक बड़ा सियासी भूचाल आ गया है। नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसने गठबंधन के भीतर तनाव और नाराजगी की स्थिति पैदा कर दी है। (JDU first candidate list) सबसे बड़ी बात यह है कि जेडीयू ने यह सूची जारी कर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP-R) के पाँच प्रमुख दावों पर सीधी चुनौती दे दी है, जिससे चिराग समर्थकों में भारी असंतोष पैदा हो सकता है!
JDU first candidate list: चिराग की ‘ड्रीम सीटों’ पर जेडीयू का कब्ज़ा
सूत्रों के हवाले से पहले यह माना जा रहा था कि सीट बंटवारे में ये सीटें चिराग पासवान की झोली में जा सकती हैं, लेकिन जेडीयू ने अपनी सूची में सीधे इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जेडीयू ने मोरवा, सोनबरसा, राजगीर, गायघाट और मटिहानी जैसी प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मटिहानी सीट पर खास सियासी निगाहें हैं, क्योंकि पिछली बार यहाँ से लोक जनशक्ति पार्टी ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में विजयी विधायक राजकुमार सिंह जेडीयू में शामिल हो गए थे। (JDU first candidate list) इस सीट पर जेडीयू का उम्मीदवार उतारना चिराग पासवान के लिए सीधे टकराव का कारण बन सकता है। पिछले चुनावों के आंकड़े बताते हैं कि मोरवा और गायघाट पर 2020 में आरजेडी का दबदबा था, जबकि राजगीर और सोनबरसा पर जेडीयू खुद जीता था। जेडीयू का यह कदम गठबंधन में शक्ति का संतुलन बदल सकता है और चिराग समर्थक ताकतों के साथ टकराव के अवसर बढ़ा सकता है।
Also Read –Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
दिग्गजों पर भरोसा, 30 नए चेहरों को मौका
जेडीयू की पहली लिस्ट में अनुभव और युवा शक्ति का मिश्रण साफ दिखाई देता है। (JDU first candidate list) पार्टी ने मौजूदा सरकार के पाँच कैबिनेट मंत्रियों को फिर से मैदान में उतारा है, जो जीत की गारंटी माने जाते हैं।
मंत्रियों पर दांव:
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा)
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन)
सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी (कल्याणपुर)
समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी (बहादुरपुर)
मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा (सोनबरसा)
नए और पुराने का मिश्रण: पार्टी ने 30 नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि 27 पुराने प्रत्याशियों पर फिर से भरोसा जताया गया है।
बाहुबलियों और महिला शक्ति: सूची में तीन बाहुबली नेताओं को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, चार महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा गया है, जिनमें मधेपुरा से कविता साहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेध देवी और विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा का नाम शामिल है। (JDU first candidate list) जेडीयू द्वारा पहली लिस्ट में ही इन विवादित सीटों पर उम्मीदवार उतारना यह दर्शाता है कि नीतीश कुमार गठबंधन की जटिलताओं के बावजूद अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, जिससे NDA की आंतरिक राजनीति में नई हलचल तेज हो गई है।
You may like

PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने की भूटान के चौथे नरेश से मुलाकात, महोत्सव में लिया भाग
Anti Terror Operation: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ा वार, कुलगाम और शोपियां में 200 से ज्यादा ठिकानों पर NIA की छापेमारी

Lucknow Jail High Alert: दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ जेल अलर्ट मोड पर! 18 आतंकी आरोपियों पर रखी जा रही कड़ी नजर, बाहरी प्रवेश पर बैन

Delhi Blast: शाह ने संभाला मोर्चा! गृहमंत्री की हाई-लेवल मीटिंग में IB, NIA, NSG चीफ पहुंचे
Bihar Assembly Election 2025: बिहार से BJP की विदाई पक्की! NDA के इस बड़े नेता का आया बयान, भाजपा के भीतर मचा हड़कंप!

Pappu Yadav controversy: ‘भगवान के बाप की औकात नहीं…’ पप्पू यादव के बयान से घमासान, जनसुराज अध्यक्ष भड़के




