Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों से भरा वाहन सड़क हादसे के दौरान पलट गया। वाहन में सवार एक जवान वीरबान सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, वाहन में सवार एसआई मनोज भगत सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है। घटना मंगलवार की देर रात मुड़िया मोड़ के समीप की है।
टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने घायल पुलिसकर्मियों को टीएमएच रेफर कर दिया।
सरायकेला थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के वाहन का एस्कॉट कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर विपरित दिशा से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर एक सिपाही की मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Pingback: Khel Khel Mein Box Office Day 6: अक्षय कुमार पर 'मंगल' भारी, छठे दिन का कलेक्शन कर देगा शॉक्ड - भारतीय समाचार: ताज़ा