Jharkhand
पोलपोल की पवन भूमि पर आज श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। (Jharkhand) इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष आनंद सिंह, अंकेक्षक सुशील सिंह की अध्यक्षता में पोलपोल की पावन भूमि पर बड़े ही धूम धाम से गाजे बाजे के साथ नवाह़्न परायण यज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला ।(Jharkhand)
बता दें की श्री राम चरित मानस नवाह्म परायण यज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे के साथ पोलोल मुख्य बाजार से होते हुए ओरंगा नदी तट पहुंचे एवम विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप तक पहुंचे।वहीं कमिटी की अंकेक्षक सह सांसद प्रतिनिधि सुशील सिंह ने कहा यह यज्ञ के माध्यम से अपने क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण की मंगलमयी कामना करता हूं।
रिपोर्ट -अनुज तिवारी
Pingback: Singapore: सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री को 12 महीने की जेल, भ्रष्टाचार के आरोप में ठहराए गए थे द