News
Jharkhand news: झारखंड में गिरिडीह हिंसा के बाद स्थिति शांतिपूर्ण; उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी

Published
2 महीना agoon
By
News DeskJharkhand: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली समारोह के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि कल दो समुदायों के बीच झड़प हुई। (Jharkhand) स्थिति अब नियंत्रण में है। सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हमने घटना में शामिल दोनों पक्षों के उपद्रवियों की पहचान कर ली है। हम और लोगों की पहचान करेंगे, जिनकी पहचान हो गई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खोरीमहुआ सब डिवीजन के एसडीएम अनिमेष रंजन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है। कल मजिस्ट्रेट और बल यहां थे। स्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गई। डीडीसी स्मिता कुमारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। पुलिस तैनात कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Jharkhand: घोड़थंभा चौक के पास होली का जुलूस के दौरान बवाल
इससे पहले शुक्रवार को यह घटना उस समय हुई, जब घोड़थंभा चौक के पास एक गली से होली का जुलूस गुजर रहा था। दो समुदायों के बीच विवाद के कारण अराजकता फैल गई, जो करीब एक घंटे तक चली। (Jharkhand) उपद्रव की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उपद्रवियों को तितर-बितर किया। शुक्रवार को एसपी डॉ. बिमल ने स्थिति पर बात करते हुए कहा कि घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आरोपियों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई
अधिकारी ने बताया था कि होली समारोह के दौरान घोड़थंभा ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है। हम इसमें शामिल लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई।
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…