News
JP Nadda on Congress: ‘जिनके मन में फूट रहे थे लड्डू, उन्हें तो…’, मिठाई की याद दिला जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज, बता दिए आगे के लक्ष्य
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
JP Nadda on Congress: हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. (JP Nadda on Congress) नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष उल्लास का विषय है कि जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जो जीत हरियाणा में हासिल की और जम्मू कश्मीर में अपना वोट शेयर बढ़ाया है इसके लिए जनता का आभार करते हैं.

नड्डा ने कहा “कांग्रेस के लोग झूठ फैलाने में लगे थे. (JP Nadda on Congress) जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई. आपका अथक प्रयास ने जिस तरीके से भारत की जनता को ताकत देने का काम किया उसने देश की परिस्थितियों को बदलने का काम किया है. हरियाणा की जनता ने उसपर मुहर लगा दिया.”
JP Nadda on Congress: प्रधानमंत्री ने राजनीति की रिवायत को बदल डाला- नड्डा
नड्डा ने कहा कि हम सबको जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने राजनीति की रिवायत को बदल डाला है. कांग्रेस जातिवाद को भाई-भतीजावाद को आगे बढ़ाती है. (JP Nadda on Congress) जहां कांग्रेस है वहां करप्शन, क्रिमिनलाइजेशन है, लेकिन आपने इसे बदला. आपने परिवारवाद,भाई-भतीजावाद को धता बताते हुए विकासवाद को आगे बढ़ाया.

बीजेपी विकासवाद को आगे बढ़ाने वाली सरकार है-नड्डा
बीजेपी चीफ ने कहा कि ये (बीजेपी) अकाउंटेबल सरकार है. ये अपने से आगे बढ़कर जनता के लिए काम करती है. ये विकासवाद को आगे बढ़ाने वाली सरकार है. हरियाणा में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया और भाजपा पर मुहर लगा दिया. उत्तराखंड में दूसरी बार, उत्तर प्रदेश में दूसरी बार, गोवा में तीसरी बार और हरियाणा में पहली बार लगातार तीसरी दफा सरकार बना ली. आज आपके नेतृत्व में हरियाणा भाजपा का गढ़ बन गया है. बिना रोक टोक के तीसरी बार सरकार बनी है. हरियाणा में हमारा सीट शेयर भी बढ़ा है और वोट शेयर भी बढ़ा है.
बीजेपी ने जलेबी को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज
नड्डा ने कहा कि जिनके मन में लड्डू फूट रहे थे उनको घर पर बैठा दिया. उन्हें जलेबी खाने को नसीब नहीं. दलित भाइयों की सीटों मे भी हम आगे बढ़े,ये नॉनस्टॉप हरियाणा आगे बढ़ेगा और उसके प्रति हमारे समर्पण की जीत है. कांग्रेस पार्टी ने झूठ फैलाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हरियाणा की जनता ने एक न सुनी. कांग्रेस यहां की कट्टर बेईमान पार्टी है. वे 90 की 90 सीटों पर लड़े थे और सभी सीटों पर जमानत जब्त करा दी.

उन्होंने कहा कि जम्मू में हमारा वोट शेयर बढ़ा है. वहां धारा 370 वापस हुई है और हमेशा वापस रहेगी, ये मैं कहना चाहता हूं. आप पूरी ताकत से जुड़ जाइए आगे हमें महाराष्ट्र भी जीतना है, झारखंड भी जीतना है और दिल्ली में भी कमल खिलाना है.
You may like

Jyoti Singh Bihar Electiojn Result 2025: जेल चले जाएंगे…, हार की बौखलाहट में ये क्या बोल गयीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति? लगाए आरोप

Bihar Election Result 2025: करारी हार के बाग कांग्रेस में मचा गदर, आपस में ही लड़ भिड़ बैठे

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!

Sri Lanka Players Return: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!







Pingback: INDW vs SLW Live Streaming: आज वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच होगी भिड़ंत, जानिए, कब, कहां और कैसे देखें लाइव -