News

Kairana MP Iqra Hasan: शाहरुख खान की फैन है कैराना सांसद इकरा हसन; बोलीं, लंदन में भी उन्हें पसंद करते हैं लोग

Published

on

Kairana MP Iqra Hasan: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के सोशल साइट्स पर लाखों फैन है। युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक उनको काफी पसंद करते है, लेकिन जब एक इंटरव्यू में इकरा हसन से फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे फेवरेट एक्टर शाहरुख खान है।

सांसद इकरा ने कहा कि शाहरुख खान के जैसी फिल्में आज तक कोई नहीं बना सका, मेरे अलावा भी उनके करोड़ों फैन है। (Kairana MP Iqra Hasan) सांसद बोलीं कि न केवल भारत जब मैं लंदन में रहती थी तो वहां भी लोग शाहरुख खान का जिक्र करते थे। जब-जब हिंदुस्तान का नाम लिया जाता था तो लोग शाहरुख खान और उनकी फिल्मों की भी तारीफ करते थे।

Kairana MP Iqra Hasan: इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रही वीडियो

जिस इंटरव्यू में सांसद इकरा हसन (Kairana MP Iqra Hasan)ने शाहरुख खान की तारीफ की है। वह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि सोशल आकाउंट पर खूब प्रसारित हो रही है। इकरा हसन के पेज से भी वीडियो को प्रसारित किया गया।

संसद में इकरा की तारीफ कर चुके हैं शिक्षा मंत्री

इकरा हसन की फैन फॉलोइंग के साथ ही लोग उनके भाषण की तारीफ भी करते हैं। जब पहली बार इकरा हसन ने संसद में अपनी बात रखी तो सपा सांसद डिंपल यादव समेत कई लोगों ने उनकी वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए इकरा हसन को शुभकामनाएं दी थी। (Kairana MP Iqra Hasan) दूसरे भाषण के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने संसद में उनकी तारीफ की।

एटा -: 16 साल के बच्चे के साथ लिफ्ट के बहाने हुआ ऐसा कांड, पुलिस हैरान, फिर पुलिस ने किया ये..

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version