काजोल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली, क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। (Kajol Devgan Birthday) उन्हें साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से पहचान मिली। इस फिल्म में वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘उधार की जिंदगी’, ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’ में नजर आईं।
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुप्त’ में उन्हें नकारात्मक किरदार में देखा गया। इस फिल्म के उन्हें अवॉर्ड भी मिला। (Kajol Devgan Birthday) इस बीच वह ‘हलचल’, ‘इश्क’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ , ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में नजर आईं। इनमें से हलचल, इश्क और प्यार तो होना ही था में वह अपने पति अजय देवगन के साथ नजर आईं। इस दौरान साल 1999 में उन्होंने अजय देवगन से शादी कर ली। (Kajol Devgan Birthday) शादी के बाद भी वह ‘राजू चाचा’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘फना’ आदि कई फिल्मों में नजर आईं। काजोल हाल के कुछ वर्षों में ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘सलाम वेंकी’ आदि फिल्मों में नजर आई हैं। जल्द ही वह आगामी फिल्म ‘महारागिनी’ में नजर आने वाली हैं।