Connect with us

News

Kannauj News : उमेश पाल की पत्नी ने की प्रेस वार्ता, बोलीं- योगी सरकार ने माफियाओं का खात्मा करके दिया न्याय

Published

on

Kannauj News : उमेश पाल की पत्नी ने की प्रेस वार्ता, बोलीं- योगी सरकार ने माफियाओं का खात्मा करके दिया न्याय

Kannauj News : यूपी में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मामले को लोग शायद भूल न सके हो, लेकिन इस हत्याकांड की पीड़िता उमेश पाल की पत्नी जया पाल प्रयागराज से कन्नौज पहुंचकर एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि 2023 में मेरी पति उमेश पाल की हत्या हुई थी। माफिया अतीक अहमद के द्वारा और इन माफियाओं का अंत करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उन्होंने मुझे न्याय दिलाया।

Kannauj News : महिलाओं को मिल रही सुरक्षा

Kannauj News

उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस सरकार को जिताएं ताकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए न्यायपूर्वक काम कर सकें। उन्होंने मुझे न्याय दिलाया जो कोई भी नही कर सकता था। मुझे याद है कि राजू पाल की हत्या हुई थी 2005 में जब सपा की सरकार थी। सपा सरकार में राजू पाल को न्याय नही मिला।

अगर न्याय उसी दिन मिल गया होता तो आज यह घटना मेरे पति के साथ न होती। मुख्यमंत्री ने जो सदन में कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे जो उन्होंने किया। मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कार्य किया है उससे महिलाएं स्वतंत्र होकर चाहे रात हो या दिन किसी भी समय स्वतंत्र होकर जा सकती है। उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हो सकता है और अगर कोई घटना होती है तो तत्काल कार्यवाही होती है।

Kannauj News : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील

Umesh Pal's Wife Jaya Pal Thanked CM Yogi After The Encounter


पाल समाज से पहुंची जया पाल ने कन्नौज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए जनता से वोट देने की अपील भी की। उनका कहना है कि सरकार भाजपा जनता की सेवक है। मैं चाहूंगी कि भारी मतों से इनको यहां से विजयी करें क्यों कि यह पूरी तरह से उत्तरदायित्व के लायक हैं और वह सभी कार्य पूरी तरह से करेंगे।

Kannauj News : सपा सरकार पर साधा निशाना

श्रमिकों को बाहर निकालने वाले रैट माइनर्स को 1-1 लाख रुपए देगी 'सपा', सरकार  से 10-10 लाख देने की अपील...


उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में किसी को न्याय नही मिला और उन्हींने माफियाओं को पैदा भी किया है। असहाय और असक्षम लोगों को शोषण भी किया है। सपा सरकार में औरतों पर अत्याचार हुआ है। बसपा और कांग्रेस सरकार में भी गुण्डा माफिया को जगह मिली है। लेकिन भाजपा सरकार ने सबको पूरी तरह न्याय किया है।

Kannauj News : माफियाओं का हुआ सफाया

Cm yogi on akhilesh yadav you should be ashamed you not respect your father  mulayam singh yadav au568 | शर्म करो, अपने बाप का सम्मान तक नहीं कर पाए-  अखिलेश पर बरसे


जया पाल ने बताया कि मैं प्रयागराज से आई हूं। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा माफिया अतीक अहमद रहता था। मुख्तार अंसारी भी प्रदेश का माफिया था। आज उनका खात्मा भाजपा सरकार में हुआ है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *