घटना कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की है. हालांकि ये लाइन बरेली मंडल के अधीन है लेकिन रात 8.30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की एक नापाक साजिश रची गई. (Kanpur News) जिसमें रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था.
गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी पर रखे सिलेंडर को देख एमरजेंसी ब्रेक लगाया. लेकिन रफ्तार होने के चलते ट्रेन के इंजन सिलेंडर से टकरा गया और वो उछलकर दूर गिरा गनीमत थी कि ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं वरना रेल की पटरी धमाके से उखड़ जाती और इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर जाती.
Kanpur News: जांच शुरू और ट्रैक भी चालू
वहीं हादसे के दौरान ट्रेन एक घंटे तक रोक दी गई और अधिकारियों को सूचना दी गई. (UP News) जिसके बाद ट्रेन में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए और मौके अपर रेलवे के अधिकारियों समेत पुलिस और जीआरपी के अधिकारियों ने भी अपना डेरा डाल दिया. (Kanpur News) जांच शुरू हुई और साक्ष्य इकट्ठा कर भरा हुआ गैस सिलेंडर जो ट्रेन से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो चुका आठ ओज कब्जे में लेकर बोरे में भरे केमिकल और सफेद पाउडर को भी जनक टीम ने जब्त कर लिया.
इस घटना से पहले गुजैनी रेलवे ट्रैक पर 40 फिर की ऊंचाई से एक ट्रक रेल लाइन के ऊपर गिरा था. जिससे चित्रकूट एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. (Kanpur News) अगर ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रक गिरा होता तो बड़ा हादसा होता. वहीं इससे पहले गोविंदपुरी स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में किसी चीज से टकराने के चलते साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई थी. ये सभी घटनाएं किस बड़ी साजिश का इशारा कर रहीं है.