News

Kareena Kapoor: बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल

Published

on

Kareena Kapoor: मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद से हर कोई शॉक्ड है. मलाइका के पिता ने घर की छत से कूदकर जान दी है. जिसके बाद से मलाइका का पूरा परिवार सदमे में है. मलाइका और उनकी बहन अमृता दोनों को संभालने के लिए उनके दोस्त उनके साथ हैं. (Kareena Kapoor) जैसे ही पिता के निधन के बारे में दोनों बहनों को पता चला था वो तुरंत घर आ गई थीं. इस दौरान उनकी बेस्टफ्रेंड करीना कपूर उनके साथ खड़ी नजर आईं. बेस्टफ्रेंड्स का साथ देने के लिए करीना ने अपने काम को भी पोस्टपोन कर दिया है.

when malaika arora was asked which is the one thing kareena kapoor should  stop, know her answer | जब Malaika Arora से पूछा गया कि Kareena को कौन सा  एक काम नहीं

करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं. (Kareena Kapoor) अब जैसे ही उनकी दोस्त मुश्किल में फंसी हैं उन्होंने अपना सारा काम छोड़कर उनका साथ देने का फैसला किया है.

Kareena Kapoor: काम किया पोस्टपोन

रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने कुछ दिनों तक अपने काम को पोस्टपोन कर दिया है. करीना ने ये फैसला बेस्टफ्रेंड मलाइका और अमृता के पिता के निधन के बाद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक करीना को आज मुंबई में एक इवेंट अटेंड करना था लेकिन अब करीना की टीम ने उसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.

करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा चारों ही बहुत अच्छी दोस्त हैं. हमेशा एक-दूसरे के मुश्किल समय में साथ में खड़ी रही हैं. हर खुशी के मौके पर भी ये चारों दोस्त साथ में नजर आती हैं.

बता दें जैसे ही मलाइका के पिता के निधन की खबर सामने आई थी तभी करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ मलाइका के घर पहुंच गई थीं. वहीं करिश्मा भी दोस्तों के साथ खड़े रहने के लिए तुरंत आ गई थीं. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान, बेटा अरहान खान, अर्जुन कपूर और अरबाज की फैमिली भी मलाइका के घर पहुंचे थे.

Manipur Violence: संजय राउत के निशाने पर डोभाल, पीएम मोदी और शाह को भी सुनाया!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version