News
Kareena Kapoor: अक्षय कुमार के साथ झिझकतीं थीं करीना कपूर, बोलीं- उनके साथ रोमांटिक सीन करना अजीब था

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता करीना कपूर खान और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में काम किया है। करीना ने एक बार खुलकर बताया था कि अक्षय के साथ रोमांस करना कितना ‘अजीब’ लगता था, जबकि वह उनकी बहन करिश्मा के को-स्टार थे। करीना कपूर ने बताया कि कैसे वे अक्षय कुमार और अपनी बहन की फिल्म के सेट पर जाती थीं और वहां खेलती थीं।
Kareena Kapoor: करीना कपूर ने की अक्षय कुमार की तारीफ
अक्षय कुमार ने कहा कि मैं करिश्मा कपूर के सभी सह कलाकारों के साथ रोमांस कर रही हूं। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार जब फिल्में कर रहे थे, तब मैं स्कूल यूनिफॉर्म में थी। (Kareena Kapoor) यहीं बात साफ हो जाती है कि वो मुझसे भी ज्यादा कमाल हैं। करिश्मा कपूर मेरी बड़ी बहन हैं, उनके सह कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए थोड़ा अजीब रहा है।

ट्विंकल खन्ना ने कही ये बात
ट्विंकल ने इस बात के दौरान करीना से कहा कि वे इस बात से असहमति जताती हैं। यह इस बात को भी दर्शाता है कि पुरुष अक्सर लंबे करियर का आनंद लेते हैं जबकि महिलाओं को अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। (Kareena Kapoor) इसके जवाब में करीना ने कहा कि अक्षय कुमार ने बेटे तैमूर के साथ दो हीरो वाली फिल्म बनाने की भी योजना रखी है।

इन फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं करीना
करीना कपूर और अक्षय कुमार कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार ने करीना के साथ सिंघम अगेन, गब्बर इज बैक, राउडी राठौर, गुड न्यूज, दोस्ती, टशन, अजनबी, ऐतराज जैसी फिल्मों में काम किया है। सिंघम अगेन फिल्म में अक्षय कुमार को काफी पसंद किया जा रहा है। करीना ने फिल्म में अच्छा अभिनय किया है।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Pingback: Salman Khan: 'मंदिर जाकर माफी मांगो या पांच करोड़ दो', बिश्नोई गैंग की सलमान खान को धमकी; पुलिस को आया मै