News
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर छलनी हाथ में लिए Aishwarya Sharma ने दिए पोज, लाल साड़ी में नथ पहने दिखा रॉयल लुक

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Karwa Chauth 2024: टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के मौके पर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वो इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. रोमांटिक ड्रामा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पत्रलेखा ‘पाखी’ की भूमिका निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनी. उन्होंने ज्वेलरी भी पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने अपने लुक को नथ, माथा पट्टी और बिंदी से कंप्लीट किया.

Karwa Chauth 2024: ऐश्वर्या ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
उन्होंने एक कैप्शन में कुछ इमोजी का यूज करते हुए लिखा, ‘हैप्पी करवा चौथ.’ बता दें कि ऐश्वर्या ने एक्टर नील भट्ट के साथ साल 2021 में शादी की है. (Karwa Chauth 2024) उनकी मुलाकात शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी. नील भट्ट ने भी ‘करवा चौथ’ के मौके पर पत्नी के लिए व्रत रखा. उन्होंने हाल ही में इस त्योहार के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी.

नील भट्ट ने रखा व्रत
उन्होंने कहा था, ‘मेरे और ऐश्वर्या के लिए ‘करवा चौथ’ एक रस्म से बढ़कर है. ये हमारे प्यार का उत्सव है और हम एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं, ये भी बताता है.’
उन्होंने कहा, ‘हर साल जब हम दोनों व्रत रखते हैं तो हमें एक-दूसरे से मिलने वाली ताकत का अहसास होता है. ‘मेघा बरसेंगे’ के सेट पर हम अपने प्यार से जुड़े एक त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम शूटिंग के साथ अपनी भक्ति, हंसी और करवा चौथ के रिश्तों में आने वाले जादू को दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं इस दिन का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं देता हूं.’

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या ने साल 2015 में कलर्स टीवी के ‘कोड रेड’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. (Karwa Chauth 2024) इसके बाद वो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में जामवंती की किरदार में नजर आई थीं. साल 2020 में वे नील भट्ट के साथ ‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखीं.
इसके अलावा ऐश्वर्या ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वो अपने पति नील भट्ट के साथ ‘बिग बॉस 17’ में भी नजर आई थीं.
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Pingback: India Canada Crisis: 'कनाडा की खुफिया एजेंसी के लिए काम करते हैं खालिस्तान समर्थक', राजदूत संजय कुमार वर्मा
Pingback: Assembly Elections 2024: टूटने के कगार पर इंडिया गठबंधन? महाराष्ट्र में अखिलेश तो झारखंड में तेजस्वी ने बढ़ाई मु
Pingback: UP By Election : यूपी उपचुनाव में कांग्रेस की 'कुर्बानी', किसी भी सीट पर नहीं उतारेगी अपना प्रत्याशी - India 24