Kashmera Shah Health: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था. उन्होंने एक्सीडेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. कश्मीरा ने बताया कि उनकी नाम पर चोट लगी है और वो अभी भी दर्द में हैं.
‘मैं लॉस एंजिल्स में वापस आ गई हूं और कल पट्टी हटा दी जाएगी. मैं अपने निशान को फ्लॉन्ट करूंगी ये सोचते हुए कि जिंदगी बहुत छोटी है और हमें हर दिन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो उन्होंने हमें दिया है. सॉरी मैं सभी लोगों क रिप्लाई नहीं कर पा रही हूं. मैं दर्द में थी और अब भी हूं. (Kashmera Shah Health) लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जल्द ही भारत वापस आ जाऊंगी और ये दर्द भी बीत जाएगा. अंत में मेरे पति कृष्णा जो अपनी शूटिंग छोड़कर मेरी देखभाल करने के लिए मेरे पास आना चाहते थे. मैंने उन्हें आने नहीं दिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो कहे कि आखिरकार नाक काट ली अपनी.’
कश्मीरा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. उनकी नाक पर पट्टी बंधी हुई है. उन्होंने अपने बेड के सिरहाने पर हनुमान चालीसा भी रखी हुई है.