News

Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा

Published

on

Kashmera Shah Health: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था. उन्होंने एक्सीडेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. कश्मीरा ने बताया कि उनकी नाम पर चोट लगी है और वो अभी भी दर्द में हैं.

Kashmera Shah Health: कश्मीरा की नाक पर लगी चोट

कश्मीरा शाह ने पोस्ट कर लिखा- मेरे सोशल मीडिया फैमिली और फ्रेंड्स को इतने प्यार के लिए थैंक्यू. (Kashmera Shah Health) आपकी प्रार्थनाएं आईं और मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी अभिभूत हूं. मैं एक ऐसे शीशे से टकराई जिससे मेरा पूरा चेहरा खराब हो सकता था. पर इससे सिर्फ मेरी नाक पर चोट लगी. हां, इमोशनल हेल्थ पर भी असर पड़ा क्योंकि मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर एक दूसरे शहर में थी.

‘मैं लॉस एंजिल्स में वापस आ गई हूं और कल पट्टी हटा दी जाएगी. मैं अपने निशान को फ्लॉन्ट करूंगी ये सोचते हुए कि जिंदगी बहुत छोटी है और हमें हर दिन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो उन्होंने हमें दिया है. सॉरी मैं सभी लोगों क रिप्लाई नहीं कर पा रही हूं. मैं दर्द में थी और अब भी हूं. (Kashmera Shah Health) लेकिन मुझे खुशी है कि मैं जल्द ही भारत वापस आ जाऊंगी और ये दर्द भी बीत जाएगा. अंत में मेरे पति कृष्णा जो अपनी शूटिंग छोड़कर मेरी देखभाल करने के लिए मेरे पास आना चाहते थे. मैंने उन्हें आने नहीं दिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वो कहे कि आखिरकार नाक काट ली अपनी.’

कश्मीरा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बेड पर लेटी नजर आ रही हैं. उनकी नाक पर पट्टी बंधी हुई है. उन्होंने अपने बेड के सिरहाने पर हनुमान चालीसा भी रखी हुई है.

ये तो हद हो गई! सिर्फ तौलिए में India Gate के सामने बना दी Reel....लोगों ने लगा दी क्लास!

1 Comment

  1. Pingback: A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम - भारतीय

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version