News
Khel Khel Mein Box Office Day 6: अक्षय कुमार पर ‘मंगल’ भारी, छठे दिन का कलेक्शन कर देगा शॉक्ड
Published
5 महीना agoon
By
News DeskKhel Khel Mein Box Office Day 6: एक साल में चार-चार फिल्में करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्मों पर इस वक्त ग्रहण लगा हुआ है। वह जो भी फिल्में लेकर आते हैं, वह थिएटर में दर्शकों को हंसा तो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। (Khel Khel Mein Box Office Day 6) उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘खेल-खेल में’ का हाल भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है।
बीते साल खिलाड़ी कुमार ने सनी देओल की ‘गदर-2’ से टक्कर ली थी और अब वह साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘स्त्री-2’ से भिड़ंत करते हुए नजर आए।
गदर 2 के बाद अब स्त्री 2 (Stree 2) से बॉक्स ऑफिस पर जंग करना अक्की को महंगा पड़ रहा है। (Khel Khel Mein Box Office Day 6) महज छह दिनों के अंदर ही मूवी की हालत खस्ता हो चुकी है। मंगलवार का कलेक्शन जानकर तो मुंह से सीधा ‘क्या’ ही निकलेगा।
Khel Khel Mein Box Office Day 6: ‘खेल-खेल में’ को मंगलवार को मिली बेहद कम ऑडियंस
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मल्टीस्टारर फिल्म ‘खेल-खेल में’ के साथ ऑडियंस के सामने कुछ नया परोसने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें असफल रहे। फिल्म को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों ही जगह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है।
रिलीज के पांचवें दिन तो ‘खेल-खेल में’ ने जैसे तैसे कमाई कर ली, लेकिन वर्किंग डे मंगलवार आते ही फिल्म के कदम बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गए। सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के छठे दिन खेल-खेल में ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.1 करोड़ की जैसे-तैसे कमाई की।
50 करोड़ के करीब भी नहीं पहुंची अक्षय कुमार की फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल-खेल में’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार से चल रही है। इस मूवी ने अब तक महज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 17.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। छह दिनों के अंदर जिस तरह से फिल्म का बिजनेस गिरा है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि मूवी के लिए डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ कमाना भी काफी मुश्किल है।
वर्ल्डवाइड भी मूवी बेअसर साबित हो रही है, क्योंकि दुनियाभर में खिलाड़ी कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म महज 26.8 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। आपको बता दें कि स्त्री 2 के अलावा ये फिल्म जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से भी टकराई थी।
You may like
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले से सदमे में हैं करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर
Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Saif Ali Khan Stabbed: हमले के बाद खून से लथपथ हो गए थे सैफ अली खान, बेटे इब्राहिम ऑटो रिक्शा में लेकर भागे थे अस्पताल
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान के हमलावर की आई शामत! 80 से ज्यादा एनकाउंटर करने वाला अफसर दिखा एक्टर के घर, जानें कौन है वो
Entertainment: धनश्री ने युजवेंद्र चहल को दी मायके जाने की ‘धमकी’, वीडियो में दिखा क्रिकेटर का रिएक्शन