Khel Khel Mein Box Office Day 6: एक साल में चार-चार फिल्में करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्मों पर इस वक्त ग्रहण लगा हुआ है। वह जो भी फिल्में लेकर आते हैं, वह थिएटर में दर्शकों को हंसा तो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। (Khel Khel Mein Box Office Day 6) उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘खेल-खेल में’ का हाल भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है।
बीते साल खिलाड़ी कुमार ने सनी देओल की ‘गदर-2’ से टक्कर ली थी और अब वह साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘स्त्री-2’ से भिड़ंत करते हुए नजर आए।
गदर 2 के बाद अब स्त्री 2 (Stree 2) से बॉक्स ऑफिस पर जंग करना अक्की को महंगा पड़ रहा है। (Khel Khel Mein Box Office Day 6) महज छह दिनों के अंदर ही मूवी की हालत खस्ता हो चुकी है। मंगलवार का कलेक्शन जानकर तो मुंह से सीधा ‘क्या’ ही निकलेगा।
Khel Khel Mein Box Office Day 6: ‘खेल-खेल में’ को मंगलवार को मिली बेहद कम ऑडियंस
रिलीज के पांचवें दिन तो ‘खेल-खेल में’ ने जैसे तैसे कमाई कर ली, लेकिन वर्किंग डे मंगलवार आते ही फिल्म के कदम बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गए। सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के छठे दिन खेल-खेल में ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.1 करोड़ की जैसे-तैसे कमाई की।
50 करोड़ के करीब भी नहीं पहुंची अक्षय कुमार की फिल्म
वर्ल्डवाइड भी मूवी बेअसर साबित हो रही है, क्योंकि दुनियाभर में खिलाड़ी कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म महज 26.8 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है। आपको बता दें कि स्त्री 2 के अलावा ये फिल्म जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से भी टकराई थी।