News
Kieron Pollard CPL 2024: 7 छक्के जड़कर कायरन पोलार्ड ने मचाया हाहाकार, अपने दम पर KKR फ्रेंचाइजी को दिलाई जीत
Published
4 महीना agoon
By
News DeskKieron Pollard CPL 2024: कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के एक मुकाबले में विस्फोटक बैटिंग की. उन्होंने 7 छक्के जड़कर मुश्किल मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिला दी. सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को मैच खेला गया. (Kieron Pollard CPL 2024) इस मुकाबले में सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर मैचजीत लिया. इस मुकाबले में पोलार्ड दमदार बैटिंग की वजह से छा गए.
Kieron Pollard CPL 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो को जीत के लिए 11 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी. पोलार्ड ने चार छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी. (Kieron Pollard CPL 2024) उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. पोलार्ड की इस पारी में कुल 7 छक्के शामिल रहे. सेंट लूसिया की ओर से 19वां ओवर फोर्डे लेकर आए. उनके ओवर की पहली गेंद डॉट रही. इसके बाद पोलार्ड ने एक छक्का जड़ दिया. इसके बाद तीसरी गेंद भी डॉट रही. लेकिन इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया.
सेंट लूसिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. इस दौरान रोस्टन चेज ने नाबाद 56 रन बनाए. (Kieron Pollard CPL 2024) उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. चार्ल्स ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए. वहीं कप्तान डु प्लेसिस ने 34 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवरों में मैच जीत लिया.
टीम के लिए शक्केरे पैरिस ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. इस दौरान एक चौका और छह छक्के लगाए. निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए.
You may like
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!
Pingback: Lakhimpur: खीरी बाढ़ में गुडवर्क के लिए मिली शाबाशी, डीएम ने किया सम्मानित - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Kareena Kapoor: बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवे