News
King Movie: दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ कौन सी अभिनेत्री आएंगी नजर

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk
King Movie: शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘डंकी’ के बाद से शाहरुख की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं आई है। (King Movie) इस बीच उनकी फिल्म ‘किंग’ से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक जानकारी सामने आई हैं, जिसे जानकर फैंस का उत्साह और अधिक बढ़ जाएगा।
King Movie: कौन सी अभिनेत्री आएंगी ‘किंग’ में नजर?
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण या करीना कपूर में से कोई एक नजर आ सकती हैं। खबर है कि मेकर्स इन दोनों में से किसी एक को विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए चुन सकते हैं। (King Movie) हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शाहरुख के साथ इन फिल्मों में दिखीं दीपिका
शाहरुख के साथ दीपिका और करीना दोनों पहले भी काम कर चुकी हैं। दीपिका ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, जिसमें शाहरुख उनके हीरो थे। इसके बाद दोनों ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’, और ‘जवान’, जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आए।

करीना के साथ भी खूब जमी जोड़ी
वहीं, करीना ने शाहरुख के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’, अशोका, ‘डॉन’ और ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया। ‘किंग’ में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म में ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा भी अहम किरदार निभाएंगे।

हाल ही में लोकर्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने ‘किंग’ के बारे में बात करते हुए कंफर्म किया था कि वह इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं। वहीं, अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान शाहरुख ने इस फिल्म को लेकर कुछ और अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं। उन्होंने ‘पठान’ भी बनाई थी। उन्होंने मुझे कुछ भी बताने से मना किया है। मैं ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन इतना वादा है कि फिल्म देखकर आपको खूब आएगा।”
You may like
South Movies: ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक, साउथ की इन सीक्वल फिल्म ने जमकर मचाया धमाल
Hai Jawaani Toh Ishq Hona Hai: फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे वरुण-पूजा, गंगा आरती में हुए शामिल
Amaal Mallik: डिप्रेशन के बाद सिंगर अमाल के परिवार संग रिश्ते हुए खराब, इन एक्टर्स के भी बिगड़ गए संबंध
Esha Deol: क्या ईशा देओल का अजय देवगन संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने अब रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- ‘हम उस समय साथ में…’
Illegal Betting App: सट्टेबाजी एप मामले में विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज ने दी सफाई, जानिए आरोपों पर क्या कहा?
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब