King Movie: कौन सी अभिनेत्री आएंगी ‘किंग’ में नजर?
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में दीपिका पादुकोण या करीना कपूर में से कोई एक नजर आ सकती हैं। खबर है कि मेकर्स इन दोनों में से किसी एक को विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए चुन सकते हैं। (King Movie) हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शाहरुख के साथ इन फिल्मों में दिखीं दीपिका
शाहरुख के साथ दीपिका और करीना दोनों पहले भी काम कर चुकी हैं। दीपिका ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, जिसमें शाहरुख उनके हीरो थे। इसके बाद दोनों ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’, और ‘जवान’, जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आए।
करीना के साथ भी खूब जमी जोड़ी
वहीं, करीना ने शाहरुख के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’, अशोका, ‘डॉन’ और ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया। ‘किंग’ में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म में ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा भी अहम किरदार निभाएंगे।
हाल ही में लोकर्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने ‘किंग’ के बारे में बात करते हुए कंफर्म किया था कि वह इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं। वहीं, अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान शाहरुख ने इस फिल्म को लेकर कुछ और अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं। उन्होंने ‘पठान’ भी बनाई थी। उन्होंने मुझे कुछ भी बताने से मना किया है। मैं ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन इतना वादा है कि फिल्म देखकर आपको खूब आएगा।”