Connect with us

News

Bigg Boss 19: की कास्टिंग शुरू, जानिए होस्ट और फॉरमेट में क्या होंगे बदलाव, प्रोमो डेट भी आयी सामने

Published

on

Bigg Boss 19: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार हैं, जहां दर्शकों को लगा था कि उन्हें शो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, वहीं बिग बॉस का नया सीजन यानी कि Bigg Boss 19 जुलाई महीने में ही टीवी पर दस्तक देने वाला है, इस खबर ने बिग बॉस लवर्स को बहुत अधिक उत्साहित कर दिया है। वहीं अब बिग बॉस 19 के अनाउंसमेंट के साथ ही, बिग बॉस से जुड़ी नई अपडेट भी सामने आने लगी है, आइए विस्तार से बताते हैं।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कास्टिंग शुरू

बिग बॉस 19 जुलाई महीने में ऑन एयर होगा और इसकी वजह से खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं आयेगा। (Bigg Boss 19) बिग बॉस जुलाई में शुरू होगा, इसकी जानकारी सामने आने के तुरंत बाद ही मेकर्स ने कास्टिंग भी शुरू कर दी है, अब देखना होगा कि इस बार मेकर्स किन एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को अप्रोच करेंगे।

बिग बॉस के हर सीजन का फॉरमेट बेहद अलग होता है और अब इस बार भी दर्शक एक अलग फॉरमेट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जी हां! बिग बॉस 19 को लेकर आई अपडेट के मुताबिक इस बार बिग बॉस का फॉरमेट सिर्फ 3 महीने का नहीं होगा, बल्कि मेकर्स 5.5 महीने का फॉरमेट लेकर चलेंगे। (Bigg Boss 19) यानी कि शो जुलाई अंत में शुरू होगा और जनवरी में इसका ग्रैंड फिनाले होगा। दिलचस्प बात तो यह है कि सलमान खान की शो की होस्ट करेंगे।

कब रिलीज होगा प्रोमो

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 19 की कास्टिंग शुरू हो चुकी है। सलमान खान जल्द ही बिग बॉस 19 की शूटिंग भी शुरू करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जून अंत में बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी किया जाएगा और वहीं जुलाई 30 से बिग बॉस 19 कलर्स पर ऑनएयर होगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *