Thama Cast First Look: मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी दुनिया की अगली किस्त थामा का प्रचार अभियान आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है। फिल्म का फर्स्ट ग्लिम्प्स कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। कल जाकर Thama Movie के कास्ट का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। (Thama Cast First Look) तो वहीं बताया गया है कि फिल्म में कौन-सा स्टार कौन-सी भूमिका प्ले करेगा। चलिए जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और परेश रावल के किरदार के बारे में
Thama Cast First Look: थामा मूवी किरदारों के नाम
कल थामा मूवी के सभी मुख्य कलाकारों का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में मुख्य किरदारों के साथ एक टैगटाइल भी जारी की गई है। आयुष्मान खुराना के फर्स्ट लुक के साथ लिखा है- इंसानियत की आखिरी उम्मीद, तो वहीं आयुष्मान खुराना को आलोक के नाम से दर्शकों के सामने पेश किया गया है। (Thama Cast First Look) उनका लुक ये एहसास दिलाता है कि वो किसी जिम्मेदारी को निभाने वाले हैं। जिसे मैडॉक फिल्म की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा की मुख्य बुराई के खिलाफ एक शक्ति के रूप में स्थापित किया गया है।
रश्मिका मंदाना का किरदार ताड़का का है, उनके साथ पूरी तरह से मेल खाता है, जिसे रोशनी की एक पहली किरण के रूप में प्रस्तुत किया गया है। (Thama Cast First Look) उनका शांत लेकिन दृढ़ निश्चयी रूप एक ऐसे किरदार की ओर इशारा करता है जो अंधेरे के बीच आशा की किरण बनकर उभरेगा।
अंधेरे का बादशाह यक्षसन के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने खतरनाक और अविस्मरणीय रूप से सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। उनका पोस्टर उन्हें एक दुर्जेय और डरावने प्रतिपक्षी के रूप में प्रभावी ढ़ग से प्रदर्शित करता है। (Thama Cast First Look) रिपोर्ट कि माने तो वो सदियों पुराने पिशाच की भूमिका निभा रहे हैं। इनका ये किरदार पहली फिल्म में पराजित नहीं होगा। इसके सीक्वल में नजर आएगा। जो अभी तक मैडॉक फिल्म्स की सबसे शक्तिशाली और खतरनाक राक्षस में से एक होगा।
परेश रावल को श्री राम बजाज गोयल की भूमिका में देखा जा रहा है। उनके किरदार का एक अनोखा और दिलचस्प वर्णन है, “जो हमेशा कॉमेडी में ट्रेजेडी ढूंढते हैं।”
थामा टीजर रिलीज डेट एंड टाइम
थामा का पूरा टीजर आज यानि 19 अगस्त को 11.11 मिनट पर जारी किया जाएगा। तो वहीं फिल्म सिनेमाघरों में दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी।