जो फैंस केकेआर बनाम आरसीबी मैच की टिकट लेंगे, वो विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने से पहले बॉलीवुड सितारों की परफॉरमेंस का लुफ्त उठाएंगे. (IPL Opening Ceremony 2025) आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले शुरू होगा. इसमें बॉलीवुड जगत के कई जानें माने कलाकार परफॉर्म करेंगे.
करण औजला और दिशा पटानी करेंगे आईपीएल उद्घाटन समारोह में परफॉर्म
खबर है कि आईपीएल उद्घाटन समारोह में पंजाबी सिंगर करण औजला बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ परफॉर्म करेंगे. आपको बता दें कि अभी दोनों एक प्रोजेक्ट में साथ काम भी कर रहे हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इनके आलावा ‘चिकनी चमेली’, ‘जालिमा’ आदि गानों को गाने वाली मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का नाम भी सामने आ रहा है, जो आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. हालांकि आईपीएल की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है.
IPL Opening Ceremony 2025: IPL 2025 उद्घाटन समारोह की टिकट्स
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर केकेआर बनाम आरसीबी मैच से पहले होगा. (IPL Opening Ceremony 2025) इस मैच के लिए टिकट ही उद्घाटन समारोह का टिकट भी होगा. इस मैच की टिकट (KKR vs RCB IPL 2025 Tickets) ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. फैंस बुकमायशो पर टिकट बुक कर सकते हैं.
आईपीएल 2025 की सभी टीमें और उनके कप्तानों के नाम
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान- अक्षर पटेल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान- पैट कमिंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान- रजत पाटीदार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान- संजू सैमसन पंजाब किंग्स के कप्तान- श्रेयस अय्यर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान- ऋषभ पंत मुंबई इंडियंस के कप्तान- हार्दिक पांड्या कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान- अजिंक्य रहाणे गुजरात टाइटंस के कप्तान- शुभमन गिल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान- ऋतुरात गायकवाड़