News
Shloka Ambani और Radhika Merchant Ambani में से जानिए कौन है Ambani Family की सबसे अमीर बहु

Published
9 महीना agoon
By
News Desk

Shokha Ambani Radhika Merchant Ambani Net Worth: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों का हिस्सा रही है। जहाँ इनकी शादी का जश्न जामनगर से शुरू हुआ था और जामनगर पर ही पूरा हुआ। मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे Anant Ambani की शादी किसी उत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है। मुकेश अंबानी के दोनों बेटो की और बेटी की शादी हो चुकी है। अब जाकर अंबानी परिवार पूरा हो चुका है। जहाँ मुकेश अंबानी के बड़े बेटे ने श्लोका अंबानी से शादी की है, तो वहीं अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग विवाह (Anant Radhika Wedding) किया है। चलिए जानते हैं मुकेश अंबानी की दोनों बहुओं (Ambani Bahus Net Worth) में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है।
हम प्रयास कर रहे हैं कि लोग अंधविश्वास से मुक्त हो जायें" उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाथरस हादसे पर कहा #Hathras #AnandibenPatel #india24x7livetv pic.twitter.com/Ojrhae7fPd
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) July 19, 2024
श्लोका अंबानी और राधिका मर्चेंट अंबानी कौन ज्यादा अमीर है

श्लोका अंबानी नेटवर्थ

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे Akash Ambani ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड Sholka Mehta संग 2019 में विवाह किया है। श्लोका मेहता रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं। रसेल मेहता एक नामी बिजनेसमैन हैं। रसेल मेहता रोजी ब्लू के निर्देशक हैं। ये दुनियाभर की सबसे बड़ी हीरे और रत्न की कंपनी हैं। जिसका व्यापार भारत समेत 12 देशों बेल्जियम, इज़राइल, हांगकांग, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूएई (दुबई) में फैला हुआ है। यदि हम रसेल मेहता की कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 1844 करोड़ (Shloka Ambani Father Rassel Mehta Net Worth) के करीब है। तो वहीं उन्होंने अंबानी खानदान की बड़ी बहू और अपनी छोटी बेटी Shloka Ambani को कंपनी का डायेरक्टर बनाया है। रोजी ब्लू में कंपनी रोजी ब्लू ने 5,599 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्लोका अंबानी की कुल नेटवर्थ 149 करोड़ (Shloka Ambani Net Worth In Rupees) के करीब है।

राधिका मर्चेंट अंबानी नेटवर्थ

Pingback: Kanwar Yatra 2024 : योगी के फैसले पर मचा घमासान, बीजेपी के सहयोगी दल ने खड़े किए सवाल - India 24x7 Live TV | Latest News Updates