Connect with us

News

Liquor Shops Closed: दिल्ली में अब शराब संकट! अप्रैल से जून तक इतने दिन बंद रहेंगी दुकाने, यूपी भी मुश्किल

Published

on

Liquor Shops Closed: दिल्ली में अब शराब के शौकीनों को मुश्किल झेलनी पड़ेगी। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष में तिमाही के ड्राई डे घोषित किये हैं। अब अप्रैल से लेकर जून तक पांच दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। (Liquor Shops Closed) इसी तरह य़ूपी और आस-पास के राज्यों में शराब बिक्री पर रोक रहेगी। बता दें कि सरकार बड़े त्योहार और महत्वपूर्ण दिनों में शराब की दुकाने बंद रखने के निर्देश देती है।

राज्य और केंद्र की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसी होती है, और इन्हीं पॉलिसियों के आधार पर ड्राई डे की तारीखें निर्धारित की जाती हैं। दिल्ली में सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी एक हालिया आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें रामनवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल), गुड फ्राइडे (18 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) और ईद-उल-जुहा (6 जून) को बंद रहेंगी। इन दिनों में दिल्ली में शराब नहीं बिकेगी। बता दें कि राज्य सरकार ड्राई डे सुनिश्चित करती है। (Liquor Shops Closed) इस वजह से सभी राज्यों में एक साथ शराब की दुकाने नहीं बंद होती है। वहीं कभी कभी कुछ घंटों के लिए शराब की दुकाने बंद करा दी जाती हैं। उत्तर प्रदेश समेत देखिए कहां और कब कब ड्राई डे रहेगा।

Liquor Shops Closed: Dry Days in April 2025

ईद-उल-फितर- 1 अप्रैल 2025

राम नवमी- 06 अप्रैल 2025

महावीर जयंती- 10 अप्रैल 2025

अंबेडकर जयंती: 14 अप्रैल 2025

Dry Days in May 2025

1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस (सिर्फ महाराष्ट्र में)

बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई 2025

Dry Days in जून 2025

ईद उल अजहा (Bakrid)-8 जून-रविवार

मुहर्रम -27 जून संभावित तिथि

Dry Days in July 2025

गुरु पूर्णिमा: 10 जुलाई 2025

Dry Days in August 2025

स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त

16 अगस्त 2025: जन्माष्टमी

26 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में)

Dry Days in September 2025

4 सितंबर 2024: ईद-ए-मिलाद

क्या होता है ड्राई डे

ड्राई डे वह दिन होता है जब किसी विशेष स्थान पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा होता है। यह आमतौर पर सरकारी आदेश या विशेष अवसरों, जैसे राष्ट्रीय त्यौहार, चुनाव या धार्मिक दिनों के दौरान लागू किया जाता है, ताकि शराब की बिक्री से जुड़ी कोई अव्यवस्था या समस्याएं न हों। (Liquor Shops Closed) इस दिन शराब की दुकानों और बार में बिक्री नहीं होती है। राज्यों की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसी होती है। जब राज्य में चुनाव होते हैं, तो वोटिंग क्षेत्र में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है यानी ड्राई डे घोषित हो जाता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *