राजनीति
Lok sabha Election 2024 : INDI गठबंधन के पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है : PMModi

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lok sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद के चुनाव निशान लालटेन को लेकर लालू और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। PM Modi ने बिहार के पाटलिपुत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। आप समझ लीजिए, जब ये INDI गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें। इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।
Lok sabha Election 2024: INDI गठबंधन के पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है, बिहार में बोले Modi#LokSabhaEections2024 #india24x7livetv pic.twitter.com/vRA8w5LIUj
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 25, 2024
Lok sabha Election 2024 : INDI गठबंधन के पास कोई काम नहीं

PM ने कहा, 24 के इस चुनाव में एकतरफ 24 घंटे मेहनत करना वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाला INDI गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ ये INDI गठबंधन है, जिसके पास कोई काम नहीं है, देशवासियों ने इनकी छुट्टी कर दी है। PM मोदी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा, LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है।

Lok sabha Election 2024 : जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके

PM ने कहा, भारत को कैसा PM चाहिये? भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके। वहीं दूसरी ओर ये INDI वाले हैं। INDI गठबंधन की योजना 5 साल में 5 PM देने की है। उन्होनें कहा, बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है।
SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं। संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC,ST और OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं।

एक ओर साजिश का अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है वह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, INDI गठबंधन की एक ओर साजिश का भी अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। INDI वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में ओबीसी का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और ओबीसी जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!