राजनीति
Lok Sabha Election 2024 : योगी आदित्यनाथ का वादा , गरीब, महिलाओं, और किसानों के हित की प्राथमिकता

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lok Sabha Election 2024 : सीएम योगी ने कहा कि योगी ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा 2014, 2017, 2019 और 2022 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने घोषणा नहीं, बल्कि संकल्प पत्र जारी किया है।
दिल्ली शराब घोटाला: के. कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया#DelhiHighCourt #kkavita #political #governments #NewsUpdates #india24x7livetv pic.twitter.com/II5AAonzhL
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) April 15, 2024
Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी किए संकल्प पत्र के बारे में दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा मुख्यालय लखनऊ में आज यानि सोमवार (15 अप्रैल) को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी किए संकल्प पत्र के बारे में जानकारी दी। सीएम योगी ने इस दौरान मोदी के गारंटी के बारे में बताया, साथ ही बीजेपी के दस साल के काम काज का लेखा जोखा भी दिया। सीएम योगी ने कहा कि युवा, महिला, गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता है।

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा ने घोषणा नहीं, बल्कि संकल्प पत्र किया जारी
सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा 2014, 2017, 2019 और 2022 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने घोषणा नहीं, बल्कि संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा चुनाव में उतरी है, उसके संकल्प पत्र की पहली चार प्रतियां युवा, महिला, गरीब और किसान के हित को ध्यान में रखती है।

Lok Sabha Election 2024 : गरीब, महिलाओं, और किसानों के हित की प्राथमिकता बोले CM योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी ने कहा जब हम गरीब की बात करते हैं तो पहली बार श्रमिक वर्ग की कहीं पहुंच हो पाई है। कोरोना काल में उन्हें भत्ता दिया गया। स्ट्रीट वेंडर के लिए ठेला और पटरी व्यवसाइयों को भी बढ़ाया गया। अभी तक ये नगरीय क्षेत्र में ही था, लेकिन अब इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ाया जाएगा। ठेला व्यवसाइयों को सरकार आगे बढ़ाएगी।

योगी ने कहा कि गांव, गरीब, महिलाओं, किसान पर फोकस किया गया है। मोदी की गारंटी का आधार बनाकर पांच वर्षों के लिए संकल्प पत्र में उल्लेख किया गया है। सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया गया है। मोदी की गारंटी देश के हर तबके के लोगों के लिए है।
देश की सुरक्षा, धार्मिक रक्षा और मजबूत अर्थव्यवस्था का संकल्प है। नारी शक्ति के लिए मातृ वंदना योजना से लेकर संसद और विधानसभा में 33% आरक्षण तो देता ही है, लेकिन इसे आगे बढ़ाना है।

Lok Sabha Election 2024 : ‘भाजपा का संक्लप पत्र है मोदी की गारंटी’
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी हुआ है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी की गारंटी पर इस देश को विश्वास है। मोदी की गारंटी जन विश्वास का प्रतीक है।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत की प्रत्यर्पण की अपील के बाद कार्रवाई