News
Lok Sabha Elections 2024 : पंजाब में PM मोदी की रैली से भड़के किसान संगठन, दिखाए जाएंगे काले झंड़े ,जनसभाओं का किया विरोध

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 20224 के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से अगले दो दिन पंजाब में तीन जिलों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे तो वहीं, आज वे हरियाणा के भी दौरे पर रहेंगे। मोदी की पंजाब में पटियाला, गुरदासपुर और जालंधर में चुनावी जनसभाएं होनी हैं। मोदी की इन जनसभाओं का वहां के किसान संगठनों ने विरोध करने का फैसला लिया है। किसानों के विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री की पंजाब में होने वाली चुनावी सभाओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
"चुनाव आयोग का कांग्रेस को अग्निवीर योजना का राजनीतिकरण न करने का निर्देश देना ग़लत है" , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चंदबरम ने कहा@PChidambaram_IN #PChidambaram #loksabhaeklection2024 #congresskebabbarsher pic.twitter.com/OYEftbMEdJ
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 23, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : आज और कल इन जगहों पर मोदी की रैली

पीएम मोदी चुनावी कार्यक्रम को लेकर गुरुवार से लेकर शुक्रवार को हरियाण और पंजाब के दौरे पर रहने वाले हैं। गुरुवार को पीएम मोदी हरियाण के महेंद्रगढ़ जिले में और पंजाब के पटियाला जिले में भाजपा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, जबकि शुक्रवार को मोदी गुरदासपुर और जालंधर में मोदी भाजपा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

किसान संगठनो ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पंजाब में मोदी की होने वाली रैलियां का विरोध करने का ऐलान किया है। इसको देखते हुए तीनों रैली स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बड़ी करते हुए कड़ी कर दी गई है।
Lok Sabha Elections 2024 : रैली स्थल पर दो हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
पंजाब में मोदी की रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सूबे के पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी एडीजीपी पीके सिन्हा की हाथों में रहेगी। गुरुवार को पटियाला में होने वाली रैली की सुरक्षा में चार जिलों के एसएसपी और दो हजार पुलिस कर्मचारियों तैनात किया गया है। इसके अलावा डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, एसओजी, स्पेशल कमांडो व पैरामिलिटरी फोर्स को भी तैनाती रहेगी। बता दें कि किसानों की सबसे अधिक नाराजगी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर से है और वह पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार हैं।

Lok Sabha Elections 2024 : रैली में जाकर करेंगे मोदी का विरोध
पंजाब-हरियाणा स्थित शूंभ बार्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए बैठे के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री का पंजाब आने पर विरोध करेगा। हालांकि पटियाला के अलावा गुरदासपुर और जालंधर में होने वाली रैलियों को बाधित नहीं करेंगे। मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपनी उन मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के सामने विरोध दर्ज कराना है, जो उन्होंने मान ली थीं लेकिन लागू नहीं कीं। हम काफिलों के रूप में प्रधानमंत्री की रैली की ओर जाएंगे जहां भी प्रशासन रोकेगा, वहीं बैठकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा।
Lok Sabha Elections 2024 : 28 मई को भाजपा प्रत्याशियों का घेराव
किसान संगठनों ने यह भी घोषणा की है कि वह भाजपा के सभी प्रत्याशियों का 28 मई को घेराव करेगा और दो जून को नई रणनीति की घोषणा की जाएगी। विरोध प्रदर्शन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा पांच जगह से पटियाला के अंदर दाखिल होने की योजना बनाई है।

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी को काले झंडे दिखाने का होगा प्रयास
37 किसान संगठनों पर आधारित संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे पटियाला जिले में पांच स्थानों पर किसान इकट्ठा होकर पटियाला को रवाना होंगे। किसान संगठनों का कहना है कि वह अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास करेंगे।
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Pingback: Swati Maliwal Case : आज कोर्ट में पेश होगा विभव, CM केजरीवाल के माता-पिता से आज करेगी पूछताछ - भारतीय समाचार: ताज़
Pingback: Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा , क्रेटा के उड़े परखच्चे, कार में फंसी मां-बेटी - भारतीय समाचा