Los Angeles Olympics 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है. वहीं, अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की तैयारी जोरों पर है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है. पिछले दिनों ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की बात कही थी. (Los Angeles Olympics 2028) साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है? निकोलो कैंप्रियानी ने कहा कि लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पीछे मुख्य वजह विराट कोहली की लोकप्रियता है. विराट कोहली ग्लोबल आइकन हैं.
Los Angeles Olympics 2028: ओलंपिक के निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने क्या कहा?
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं होगा जब क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा. इससे पहले पेरिस ओलंपिक 1900 में क्रिकेट खेला गया था. लेकिन इस ओलंपिक में क्रिकेट का महज एक मैच खेला गया था. इसके बाद ओलंपिक में क्रिकेट नहीं खेला गया. (Los Angeles Olympics 2028) बहरहाल, तकरीबन 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है. ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया है. अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 पर दुनिया की नजर है. इस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है.