News
Lucknow News : बाबा हॉस्पिटल के पास बने कार गैराज में लगी भीषण आग,कई लग्जरी गाड़िया जलकर हुई खाक

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के चिनहट में एक कार गैराज में आज यानि मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। ये आग बाबा हॉस्पिटल के पास बने कार गैराज में लगी है। खड़ी गाड़ियों मे भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। वहीं, CNG लगी गाड़ियों में एक के बाद एक धमाके हुए हैं। भीषण आग में कई गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है।
लखनऊ : चिनहट के कार गैराज में लगी भीषण आग ,बाबा हॉस्पिटल के पास बने कार गैराज में लगी आग ,CNG लगी गाड़ियों में एक के बाद एक धमाके हुए , 20 लग्जरी कारों में भी लगी भीषण आग चिनहट थाना क्षेत्र की देवा रोड पर है कार गैराज.
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 18, 2024
#lucknow #chinhat #upnews
#india24x7livetv pic.twitter.com/lTQCbnhko3
Lucknow News : गैराज में खड़ी थी 20 लग्जरी कारें

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चिनहट देवा रोड स्थित बाबा हास्पिटल के पास यूनिक मोटर के नाम से कार गैराज है। कार गैराज में आज यानि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास भीषण आग लग गई है। गैराज में करीब 20 लग्जरी गाड़ियां खडी थी, जो एक साथ एक धमाके के बाद जलकर स्वाहा हो गयीं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी, जो पूरे गैराज में फैल गयी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कई सीएनजी कारें भी गैराज में खड़ी हुई थीं। जो तेज धमाकों के साथ पूरी तरह जल गई हैं।

Lucknow News : ये वजह आई सामने

जानकारी मिल रही है कि मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम ने दोनों तरफ का रास्ता ब्लाक कर दिया है। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किच के चलते आग लगने की वजह सामने आ रही है। हालांकि, आग बुझने के बाद ही आग लगने की असली वजहों का पता चल सकेगा। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कारें जलती हुई दिखायी दे रही हैं।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Pingback: Lucknow News : फ्लाइट में महिला यात्री ने किया हंगामा, रोकने पर सुरक्षाकर्मी के हाथ में दांत से काटा - भारत