राजनीति

Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद

Published

on

लखनऊ। बुधवार को एनसीपी कार्यालय में एक अहम बैठक के दौरान सांसद प्रफुल्ल कुमार पटेल की उपस्थिति में आनंद गुप्ता को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव और संतोष श्रीवास्तव को कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह जानकारी एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव एस.आर. कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओबीसी विंग के अध्यक्ष उमाशंकर यादव की सिफारिश पर आनंद गुप्ता और संतोष श्रीवास्तव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोहली ने कहा कि दोनों नेता पार्टी की नीतियों के अनुरूप उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क बढ़ाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर एनसीपी के सांसद प्रफुल्ल पटेल, मयंक झा, उमाशंकर यादव और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। नियुक्ति को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version