Lucknow News : राजधानी में बीते दिनों जानकीपुरम में मासूम शाहरूख के खुले सीवर में गिरने से मौत के मामले में नगर विकास विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस मामले में जेई गया प्रसाद सिंह और जीएम शशि गुप्ता को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही यह निर्देश दिये गये हैं कि पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सीवर लाइन के ढक्कन चेक किये जाएं और खुले सीवर को तत्काल ढका जाए।
इससे पहले नगर आयुक्त ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिसके बाद जेई और जीएम को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 में सीवर के रख रखाव की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था एसके इंटरप्राइजेज के साथ जलकल के जेई गया प्रसाद सिंह और सुपरवाइजर अक्षय लाल की थी। जलकल के जीएम शशि गुप्ता ने जेई व सुपरवाइजर को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी।
राजधानी के जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर-7 स्थित छोटी कॉलोनी में रहने वाले कबाड़ कारोबारी सैफुद्दीन की बेटी खुशबू (10), छोटे भाई शाहरुख खान (8) व पड़ोस में रहने वाली जोया (10) बीते मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित भंडारे का प्रसाद लेने जा रहे थे। इस दौरान अनजाने में आठ वर्षीय शाहरूख खुले सीवर में गिर गया।
शाहरूख के सीवर में गिरने के बाद खुशबू और जोया ने काफी देर तक उसे बचाने का प्रयास किया और लगातार शोर भी मचाती रही। लेकिन वह दोनों बच्चियां उसे ऊपर खींच नहीं सकी।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद शाहरूख को सीवर से बाहर तो निकाल लिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मासूम शाहरूख की सांसे थम चुकी थीं।
Pingback: UP Lok Sabha Election : राहुल और प्रियंका के नाम पर आज लग सकती है मुहर,जानिए कौन किस सीट से लड़ रहा चुनाव - India 24x7 Live TV | Lat
Pingback: Indian Airports Bomb Threat : चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ को आया ई-मेल - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: UP School Timing Changed : एक बार फिर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, जानिए कब से होंगी गर्मी की छुट्टियां ? - India 24x7 Live TV | L
Pingback: Lucknow News : IPL मैच के चलते ट्रैफिक में बदलाव, इन जगहों पर रहेगा डायवर्जन... - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Anant Radhika Wedding Update : अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग इस दिन होगा शुरू, जानिए कौन-कौन दूसरे प्री-वेडिंग फंक
Pingback: Lok sabha Election 2024 : CM ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ाकर कर गिरी ,लगी चोट - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: UP Board Topper Prachi Nigam : प्राची निगम को है बोर्ड में टॉप करने का अफसोस, कहा- काश मेरे दो मार्क्स कम होते… - भारती
Pingback: PM Modi Hat-Trick Victory: रघुनाथ सिंह और शंकर प्रसाद जायसवाल ने दिखाया था दम ,PM मोदी से पहले दो नेता लगा चुके हैं व