Connect with us

News

Lucknow News : तेज रफ्तार का कहर, कार ने दो ई रिक्शा में मारी टक्कर, 12 स्कूली बच्चे चोटिल,अस्पताल में भर्ती

Published

on

Lucknow News : तेज रफ्तार का कहर, कार ने दो ई रिक्शा में मारी टक्कर, 12 स्कूली बच्चे चोटिल,अस्पताल में भर्ती

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के आलमबाग में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो ई रिक्शों में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों रिक्शों पर सवार करीब 12 बच्चे घायल हो गए। यह सभी अपने स्कूल जा रहे थे।

Lucknow News : बच्चों की हालत गंभीर

वहीं, घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल घायल बच्चों को इलाज के लिए पास में ही स्थित इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां कुछ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने-अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे तभी यह हादसा हो गया।

Lucknow News: आलमबाग में तेज रफ्तार कार ने दो ई रिक्शा में मारी टक्कर, 12 स्कूली बच्चे चोटिल

Lucknow News : तीन स्कूलों के थे बच्चे


मौके पर मौजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों रिक्शों में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। इनमें सीएमएस, एलपीएस और सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चे शामिल थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार कार दोनों रिक्शों में टक्कर मारने के बाद मौके पर ही पलट गई। वहीं, टक्कर से रिक्शे भी पलट गए। हादसे के बाद स्कूली बच्चे भी छिटक कर दूर जा गिरे। बताया जा रहा है कि इनमें 5 बच्चे सीएमएस के थे जबकि बाकी बच्चे अन्य स्कूलों के थे। अभी तक सभी घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।

Lucknow

Lucknow News : सिर और चेहरे पर आई चोटें


हादसे में कुछ बच्चों के सिर में चोटें आई हैं। जबकि कुछ बच्चों के चेहरे और दांत में चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने लोको कॉलोनी के पास स्थित रेलवे के इंदौर अस्पताल में सभी को इलाज के लिए पहुंचाया। यहां से मामूली घायल बच्चों को फर्स्ट एड के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि कुछ बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।

Lucknow News : निजी रिक्शे में जा रहे थे स्कूल


बताया जा रहा है कि जिस रिक्शे से हादसा हुआ वह दोनों स्कूल की तरफ से नहीं थे। पैरेंट्स ने बच्चों को स्कूल लाने और छोड़ने के लिए स्वयं ही रिक्शों को लगवाया था। जिससे रोज बच्चे आते जाते थे। वहीं, टक्कर मारने वाली कार किसकी थी और उसे कौन चला रहा था पुलिस इसकी जांच कर रही है। अभी तक किसी पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *