News

Lucknow News : किसान पथ आउटर रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा..मौरंग लदे ट्रक ने दूसरे ट्रक को मारी टक्कर,खलासी की मौत, चालक घायल

Published

on

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान पथ आउटर रिंग रोड पर मौरंग ले जा रहे ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक की केबिन में चालक फंस गया, वहीं खलासी की मौके पर मौत हो गई है।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक में दबे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चालक की हालत नाजुक बतायी जा रही हैं। वहीं, पुलिस ने खलासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Lucknow News : सड़क हादसे का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा गुरुवार को बीकेटी क्षेत्र के रैथा के फ्लाईओवर के पास में हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस ने मृतक ट्रक खलासी और घायल चालक की पहचान कर ली है।

मिनी ट्रक पुल से टकराया, चार की मौत तीन घायल

Lucknow News : घर में मचा कोहराम

पुलिस के मुताबिक ट्रक के खलासी गोलू पाल की मौके पर ही मौत गई, जबकि ट्रक चालक नैमिष पाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक ट्रक खलासी और घायल चालक के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही मृतक और घायल के घर में कोहराम मच गया है।

Lucknow News : किसान पथ आउटर रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा..मौरंग लदे ट्रक ने दूसरे ट्रक को मारी टक्कर

2 Comments

  1. Pingback: Azam Khan Case : डूंगरपुर मामले में आजम खान को 10 साल की सजा,14 लाख का जुर्माना - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और

  2. Pingback: Jammu Kashmir News : दर्दनाक हादसा ,श्रद्धालुओं से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत, 40 घायल, रेस्क्यू ऑपरे

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version