Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में बुधवार रात नवरात्रि जागरण के दौरान बड़ा बवाल हो गया। भक्तों की टोली ज्योति लेकर जागरण स्थल पर लौट रही थी और इस दौरान डीजे पर ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना बज रहा था। (Lucknow News) इसी बीच शराब के नशे में धुत दो युवकों ने गाने का विरोध किया और कहासुनी बढ़ने पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। अचानक हुए हमले में तीन युवक घायल हो गए और माहौल तनावपूर्ण बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ज्योति को सुरक्षित जागरण स्थल तक ले गई। फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर का इंतजार है, जिसके बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Also Read –China Russia Taiwan war plan: ‘2027 तक ताइवान खत्म’? 800 पेज की लीक रिपोर्ट ने खोली चीन-रूस की पोल, हमले की सबसे बड़ी साजिश बेनकाब
Lucknow News: गाना बन्द कराने की मांग पर दोनों पक्षों में हुई थी कहासुनी और पथराव
नवरात्रि के मौके पर काशीराम कॉलोनी में भक्त जागरण का आयोजन कर रहे थे। अंशु गौतम, अक्षय पाल और सत्यम पाल समेत कई श्रद्धालु ज्योति लेकर फीनिक्स मॉल के पास स्थित ज्वाला माता मंदिर से लौट रहे थे। जैसे ही टोली सदरौना के पास पहुंची, डीजे पर भक्ति गीत बज रहा था। (Lucknow News) डीजे पर ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’ गाना बजा, तभी इलाके में मौजूद दो युवकों ने इस पर आपत्ति जताई। गाने को बंद करने की मांग पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी को शांत कराने की कोशिश अंशु गौतम और उनके साथियों ने की, लेकिन आरोपी युवक शराब के नशे में थे। उन्होंने अचानक ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया, जिससे तीनों श्रद्धालु घायल हो गए।
Also Read –91 वर्ष की उम्र में शास्त्रीय संगीत के ‘सुर सम्राट’ पंडित छन्नूलाल मिश्रा का काशी में निधन, मणिकर्णिका घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार
मौके से फरार हुए हमलावर, मोके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद भक्तों में अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पारा थाना पुलिस को जैसे ही बवाल की सूचना मिली, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। (Lucknow News) पुलिस ने हालात पर काबू पाया और ज्योति को सुरक्षित जागरण स्थल तक पहुंचाया। फिलहाल पीड़ित पक्ष से लिखित शिकायत मिलने का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और घटना में शामिल युवकों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई होगी।