Lucknow News : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजधानी के अलीगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां कार में स्कूटी से मामूली सी टक्कर लगने के बाद महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
Lucknow News : राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया जा रहा है कि एक महिला जो कार में सवार थी, एक स्कूटी से टक्कर लगने के बाद इतने बिफर गई कि उसने कार में सवार युवक पर डण्डा निकालकर उसपर ताना मार दिया। इस घटना के दौरान महिला ने स्कूटी चालक से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। यह वीडियो कपूरथला क्षेत्र का है।
गुस्से से आग बबूला महिला तुरंत कार से डण्डा निकाली और स्कूटी पर सवार युवक के सामने उस पर ताना मार दिया। वह यहीं नहीं रुकी, उसने युवक का कॉलर पकड़कर खींचा और गाली-गलौज की। खींचतान के दौरान युवक के गले में पड़ी सोने की चेन भी टूट गई।
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में स्कूटी पर सवार युवक ने धैर्य बनाए रखा और खामोशी में खड़ा रहा। महिला की गाली-गलौज पर जब मौजूदा लोगों ने आपत्ति जताई, तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगी।
महिला की अभद्रता बढ़ते देख लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गयी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने महिला की सरेराह गुंडई का वीडियो बना लिया और फिर इंटरनेट वीडिया पर वायरल कर दिया।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त उत्तरी अबिजीत आर शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरह से तहरीर नहीं मिली है। दोनों ने समझौता कर लिया। पुलिस ने महिला को दोबारा ऐसी हरकत न करने और कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया।