News

Madhya Pradesh: मटर की सही कीमत न मिलने से नाराज किसान भड़कें! मंडी के गेट पर लगाया जाम

Published

on

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मटर की कम कीमत को लेकर किसानों का गुस्सा भड़क गया है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने कृषि उपज मंडी के थोक व्यापारियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। किसानों ने मटर की सही कीमत नहीं मिलने पर मंडी के गेट के सामने जाम लगा दिया।

किसानों का कहना है कि व्यापारी उनसे बेहद कम दाम में मटर मांग रहे हैं। मटर की तुड़ाई में ही चार से पांच रुपए लग जाते हैं और मंडी टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर घर पर ही मटर का दाम 8 से 10 रुपए पड़ता है। जबकि व्यापारी 5 रुपये से अधिक कीमत देने को तैयार नहीं हैं।

किसानों ने बताया कि मटर मंडी तक लाने में 10 रुपए पड़ता है लेकिन व्यापारी 30 रुपए बोरी मांग रहे हैं। किसानों ने कहा कि व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे से खरीदी बंद कर दी। जिसकी वजह से मंडी के बाहर किसानों ने वाहन खड़ा कर जाम कर दिया।

Madhya Pradesh: किसान ट्रकों में भरकर मटर की बिक्री के लिए मंडी पहुंचे

बताते चलें कि जबलपुर के आस पास की जगहों पर मटर उत्पादन किया जाता है। इस साल मटर की पैदावार अच्छी हुई है जिसके बाद किसान ट्रकों में भरकर मटर की बिक्री के लिए मंडी पहुंचे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें मटर की उचित कीमत दिलाई जाए। किसानों का कहना है कि सरकार को मटर की खरीदी का जिम्मा खुद संभालना चाहिए।

नहीं रहे CID के 'इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स' एक्टर दिनेश फडनीस, हार्ट अटैक के बाद हुए थे एडमिट

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version