News

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कब होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी? प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान

Published

on

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद महाविकास अघाड़ी के घटक दल भी सीट शेयरिंग के मसले पर मंथन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक सीट बंटवारे को लेकर फाइनल तौर से कोई फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने उम्मीदवारों की लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 20 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी, उसके बाद लिस्ट आएगी.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने आगे कहा, “62 सीटें क्लियर कर ली गई हैं. (Maharashtra Election 2024) 20 अक्टूबर को हमारी सीईसी की बैठक होगी. नांदेड़ संसदीय उपचुनाव के लिए, हमने सिर्फ एक नाम सुझाया है. जिसमें वसंतराव चव्हाण के बेटे का नाम सुझाया गया है.”

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. (Maharashtra Election 2024) वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

Maharashtra Election 2024: नांदेड़ सीट पर भी होंगे उपचुनाव

निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीट और दो लोकसभा क्षेत्रों वायनाड और नांदेड़ के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है. (Maharashtra Election 2024) मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है. वहीं, 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

कब खत्म हो रहा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल?

महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ योग्य वोटर्स हैं. विधानसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर कुल 1,00186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वो चुनाव प्रचार के दौरान नियमों का पालन करें. मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया था. महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस अकेले 13 सीट जीतने में कामयाब रही थी.

Ghosi Samajwadi Party सांसद Rajiv Rai से सीधे भिड़ा सरकारी डॉक्टर, बदसलूकी का Video Viral

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version