Maharashtra: लॉरेंस बिश्नोई के लिए नामांकन पत्र की मांग
रिटर्निंग अधिकारी को लिखी चिट्ठी में सुनील शुक्ला ने दावा किया कि वे फॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई का हस्ताक्षर ले लेंगे। यह बिश्नोई की उम्मीदवारी को मान्य के लिए एक आवश्यक कदम है। (Maharashtra) यह बात लॉरेंस बिश्नोई को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट देने की पेशकश के बाद कुछ दिन बाद की गई है। चिट्ठी में पार्टी ने यह भी दावा किया कि अगर लॉरेंस बिश्नोई ने मंजूरी दे दी तो वह जल्द ही 50 उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे।
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। बता दें कि 2019 के विधानभा चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना को 56 सीटें आई थीं। (Maharashtra) दूसरी ओर एनसीपी को 54 सीटें जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।
Pingback: DJ Clark Kent Death: डीजे क्लार्क केंट का 58 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे म्यूजिक निर्माता - भारतीय स
Pingback: Ratan Tata Will: रतन टाटा वसीयत में अपने कुत्ते टीटो से लेकर बटलर, भाई और शांतनु नायडू के लिए क्या कुछ गए छोड
Pingback: Census in India: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 2025 में शुरू हो सकती है जनगणना, 2028 तक पूरा होगा परिसीमन - भारतीय समा