Manipur violence: मणिपुर के जिरीबाम हत्याकांड के शेष तीन पीड़ितों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों और कई गोलियों के घाव के निशान का पता चला है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. जिरीबाम हत्याकांड में दो महिलाओं और एक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही जारी की जा चुकी है.
गौरतलब है कि 17 नवंबर को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके से तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर लिया था. इसके कुछ दिनों के बाद उनके शव जिरीबाम जिले में जिरी नदी और असम के कछार में निकटवर्ती बराक नदी में पाए गए थे.
Manipur Violence: जानें ऑटोप्सी रिपोर्ट में क्या आया सामने
अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दर्दनाक यातानाओं का जिक्र
अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गंभीर चोटों और जलने के निशान का खुलासा हुआ है. 71 साल के मैबम केशो की ऑटोप्सी रिपोर्ट में दाहिने हाथ और त्वचा में जलने के गंभीर निशान मिलने की बात कही गई है. वहीं, पीठ और निचले हिस्से में गहरे हरे रंग के घाव और चोटों के निशान पाए गए हैं.
जेएसी के संयोजक रतन कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मांग करते हैं कि बुधवार से तीन दिनों के भीतर कमलबाबू को हमें सौंप दिया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन शुरू किया जाएगा.’ कमलबाबू सोमवार को लेइमाखोंग सैन्य शिविर जाते समय लापता हो गए थे. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा था कि कमलबाबू सेना के अधिकारियों के लिए फर्नीचर बनाने का काम करते थे. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि कमलबाबू को कुकी उग्रवादियों ने अगवा किया होगा.
Pingback: Surbhi Jyoti Wedding Video: सुरभि ज्योति की शादी को हुआ एक महीना, शेयर किया शादी का खूबसूरत वीडियो, हर रस्म की दिखाई