News

Manoj Bajpayee: सालों के फिल्मी करियर के बाद भी इंटीमेट सीन्स करने में झिझकते हैं मनोज बाजपेयी, बोले- ‘मैं बचपन से शर्मिला हूं’

Published

on

Manoj Bajpayee: एक्टर मनोज बाजपेयी ने 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्टर को इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘डिस्पैच’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है जिसे लेकर वे चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टर ने कुछ इंटीमेट सीन्स दिए हैं जो सुर्खियों में है. (Manoj Bajpayee) इस बीच मनोज ने बताया कि वे इस तरह के सीन्स करने में झिझकते रहे हैं.

मनोज बाजपेयी ने कहा- ‘ये वो जगह है जहां कनु बहल (निर्देशक) की स्पेशैलिटी काम आती है. ये सब वर्कशॉप से शुरू होता है, एक इंसान होने के नाते, मुझे हमेशा पीछे रखा गया है. एक गांव का लड़का होने के नाते, मैं हमेशा झिझकता रहा हूं. चाहे मैं कितने भी सालों के एक्सपीरियंस या वर्कशॉप से गुजरा हो, ये झिझक मेरे अंदर का एक हिस्सा है जिसे मैं आसानी से त्याग सकता था.’

मनोज बाजपेयी ने अपनी झिझक की वजह बताई. उन्होंने कहा- ‘मैं बचपन से ही शर्मीले स्वभाव का हूं. तो वे मुझमें है और इसे बाहर निकालना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये मेरी पर्सनैलिटी का सबसे अच्छा हिस्सा है. लोगों की उतनी चिंता नहीं होती है मुझे. (Manoj Bajpayee) मुझमें जो रिजर्व, शर्मीला और प्राइवेट गुण है, मेरा व्यवहार ही मुझे रोक रहा है. मुझे उससे उबरना था और अपने एक्टर को सामने लाना था और वर्कशॉप को उन सभी दिनों की वजह से, और फिर कनु बेल्ह का बेदाग निर्देशन और मेरे सभी को-एक्टर्स का अपार सपोर्ट, मैं सचमुच इसे ऊपर खींच सकता था.’

Manoj Bajpayee: ‘पूरे करियर में मैं कभी इतना अनकंफर्टेबल नहीं हुआ’

‘डिस्पैच’ एक्टर ने आगे कहा- ‘मैं जिस जगह से आया हूं, मैं इसके साथ स्ट्रगल कर रहा हूं, और मैं इसके बारे में बहुत खुला हूं. (Manoj Bajpayee) मैं जो हूं उससे इसे पूरी तरह से हटा नहीं सकता. ‘डिस्पैच’ में इंटीमेट सीन्स को लेकर बात करते हुए मनोज ने मनी कंट्रोल से कहा- ये कनु बहल थे. अपने पूरे करियर में मैं कभी इतना अनकंफर्टेबल नहीं हुआ. वो मुझे समझाने की कोशिश कर रहे थे. वो दरवाजे के पीछे रिश्ते, रिश्ते की गहराई और रिश्ते के डार्क पहलू का पता लगाना चाहते थे.’

डायरेक्टर के कहने पर सीन के लिए माने मनोज

मनोज बाजपेयी ने कहा- ‘ये सिर्फ इंटीमेट सीन नहीं हैं; फीलिंग्स का खूब लेना-देना हो रहा है, और यहीं आपको पता चलता है कि वे इस रिश्ते में क्या कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने मुझे मना लिया और उसके बाद मुझे सच में खुद को उन सभी चीजों के साथ कंफर्टेबल बनाना पड़ा.’

Parliament में धक्का-मुक्की कांड पर Pappu Yadav का बड़ा खुलासा। Rahul Gandhi। Priyanka। Amit Shah

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version