क्राइम

Meerut Saurabh Murder Case Update: कुदरत का खेल या गुनाह की निशानी… मुस्कान की बेटी का पिता कौन? जिस पति का कत्ल, उसी के बर्थडे पर..

Published

on

Meerut Saurabh Murder Case Update: मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में सौरभ राजपूत हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा। सौरभ की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों को नीले ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर जमा दिया था। इस हत्याकांड में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद है। हत्याकांड के आठ माह बाद जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया है।

बेटी के दुनिया में आने के बाद नया सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर यह नवजात मासूम का पिता कौन है? क्या यह सौरभ की बेटी है या फिर साहिल की। जिसके साथ मुस्कान के कथित अवैध संबंध में आरोप हैं। (Meerut Saurabh Murder Case Update) एक संयोग यह भी है कि जिस पति की हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में बंद है। उस सौरभ का जन्मदिन 24 नवंबर को होता है। सौरभ के बर्थडे के दिन ही मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। अब लोग इस संयोग पर यह भी कह रहे हैं कि क्या यह कुदरत का खेल है या फिर गुनाह की निशानी है।

Also Read –Ram Mandir Dhwajarohan 2025: ॐ, सूर्य और कोविदार वृक्ष…, विवाह पंचमी पर राम मंदिर के शिखर पर लगेगा दिव्य ध्वज; जानें खासियत

Meerut Saurabh Murder Case Update: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई गई मुस्कान की डिलीवरी

मुस्कान की तबीयत खराब होने के बाद उसकी डिलीवरी मेडिकल कॉलेज के विशेष महिला वार्ड में करायी गयी। बढ़ते दर्द के चलते मुस्कान को मेरठ जेल से अस्पताल लाया गया था। (Meerut Saurabh Murder Case Update) अस्पताल प्रशासन के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्कान की डिलीवरी कराई गई। वार्ड में किसी के भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है। केवल 8 सदस्यीय मेडिकल और सुरक्षा टीम को ही प्रवेश दिया गया था। मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने यह बताया कि मुस्कान ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का जन्म लगभग सवा आठ माह बाद हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान के परिवार से कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा।

Also Read –Saudi-Pakistan defence cooperation: सऊदी-पाक की बड़ी प्लानिंग, अरब के चीफ ऑफ स्टाफ पहुंचे Pak, भारत की बढ़ी टेंशन

पहली बेटी ससुराल में

मुस्कान की पहले से ही एक तीन साल की बेटी पीहू है। जोकि सौरभ के माता-पिता के साथ रहती है। जब पुलिस ने मुस्कान और उसके कथित बॉयफ्रेंड साहिल को गिरफ्तार किया था। (Meerut Saurabh Murder Case Update) उस समय मुस्कान डेढ़ महीने की गर्भवती थी। सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने पहले ही यह कह दिया था कि मुस्कान के बच्चे को तभी अपनाया जाएगा। जब यह साबित हो जाएगा कि वह सौरभ की ही संतान है। राहुल ने यह भी कहा कि अगर डीएनए टेस्ट में यह साबित हुआ कि बच्ची सौरभ की है, तो ही उसकी जिम्मेदारी ली जाएगी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version