News
Morena Bridge Collapse : मुरैना में बड़ा हादसा, अंग्रेजों के समय का पुल भरभरा कर गिरा, 5 मजदूर 50 फीट नीचे गिरे

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Morena Bridge Collapse : मध्य प्रदेश (MP) से एक बड़ी खबर सामने आई रही है। मुरैना जिले में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब एक रेलवे पुल ढह गया। इसमें 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह पुल अंग्रेजों के जमाने का एक सदी पुराना था, जो क्वारी नदी पर स्थित था। इसको ध्वस्त करने का काम किया जा रहा था, तभी यह एक दम से भरभरा कर ढह गया, जिसमें काम करने वाले मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच शुरू हो चुकी है।
मुरैना में अंग्रेजों के जमाने का ट्रेन पुल गिरा, हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल #NewsUpdate #accident #india24x7livetv pic.twitter.com/6oTawKzZ2K
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) April 2, 2024
Morena Bridge Collapse: अंग्रेजों के जमाने का ट्रेन पुल गिरा

यह घटना मंगलवार सबुह मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र स्थित सिकरोदा गांव के पास घटी। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने इस घटना पर कहा कि यहां पर रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया जा रहा है, इसलिए यह 100 साल से अधिक पुराना नैरो गेज पुल को तोड़ने का काम किया जा रहा था। मंगलवार की सुबह पुल के लोहे की संरचना को काटने का काम मजदूर कर ही रहे थे कि तभी यह पुल एक दम से ढह गया। इसमें पांच मजदूर घायल हो गए हैं। वहीं, घटना के बाद राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है।

Morena Bridge Collapse : 50 फीट नीचे गिरे मजदूर

अधिकारी ने कहा कि इस घटना में घायल हुए, सभी पांचों मजदूरों को इजाल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजूदर पुल से 50 फीट नीचे गिरकर घायल हो गए। इनमें से कुछ घायलों मजदूरों का जौरा केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज किया जा रहा है, जबकि कुछ गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Morena Bridge Collapse : सिंधिया परिवार ने कराया था पुल का निर्माण
इस पुल का निर्माण रियासती सिंधिया परिवार ने कराया था। इस पुल से ग्वालियर से श्योपुर नैरोगेज ट्रेन गुजरती थी। हालांकि मौजूदा समय के देखते हे इस नैरोगेज ट्रेन को ब्रॉडग्रेज रेलवे लाइन में बदला जा रहा है, इस वजह से रेल विभाग द्वारा पुल को डिसमेंटल का काम किया जा रहा है।
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा