MP BREAKING NEWS: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गुरुवार की शाम एक जर्जर भवन भर-भराकर गिर गया। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।जानकारी के मुताबिक, यह घटना दमोह शहर के पुराना बस स्टैंड के पास हुई। यहां एक दो मंजिला भवन जर्जर हालत में था। गुरुवार की शाम भवन का एक हिस्सा अचानक भर-भराकर गिर गया।
भवन गिरने से उसमें रहने वाले कई लोग मलबे में दब गए।(MP NEWS) सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।राहत कार्य में जुटी टीम ने मलबे से एक छात्रा का शव बरामद किया है। छात्रा की पहचान 16 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है। प्रियंका अपने परिवार के साथ इसी भवन में रहती थी।
वहीं इस घटना में एक स्कूली छात्रा की मौत होने की भी सूचना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। (MP NEWS)इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मलबे में दबे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इनमें कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि भवन जर्जर हालत में था और उसमें रहने वालों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वे इस भवन में न रहें। लेकिन लोगों ने चेतावनी को अनदेखा कर दिया।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।