Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा वैसे तो कम ही किसी मुद्दे पर ज्यादा बात करती हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि उनका गुस्सा फूट गया है. एक्टर मुकेश खन्ना ने कई सालों पहले सोनाक्षी की परवरिश को लेकर कमेंट किया था जो दोबारा वायरल हो रहा है. (Mukesh Khanna Reaction) इस पर सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना के लिए पोस्ट लिख कर उन्हें जवाब दिया था. सोनाक्षी के पोस्ट के बाद मुकेश खन्ना ने भी पोस्ट शेयर करके जवाब दिया है. मुकेश खन्ना का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल कुछ सालों पहले सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति में गई थीं. जिसमें भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का वो जवाब नहीं दे पाईं थीं. (Mukesh Khanna Reaction) जिसके बाद मुकेश खन्ना ने उनकी परवरिश को लेकर कमेंट कर दिया था. इस पर फिर एक बार बात छिड़ गई है. अब मुकेश खन्ना ने इसका जवाब दिया है.
Mukesh Khanna Reaction: मुकेश खन्ना ने किया रिएक्ट
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- ‘मेरा इरादा आज की पीढ़ी पर रिएक्ट करना था, जिसे बड़े-बुजुर्ग Gen-Z’ कहते हैं, जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गए हैं. उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सामाजिक बातचीत तक ही सीमित है और यहां मेरे सामने उसका एक हाई-फाई केस था जिसका उपयोग मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था. पिता, बेटे, बेटियां.’
और हां मैं इस बात पर रिगरेट करता हूं कि मैंने इस बारे में एक से ज्यादा इंटरव्यू में बात की. प्वाइंट नोटिड. ये दोबारा रिपीट नहीं होगा. टेक केयर.