News

Mukhtar Ansari Death : माफिया और बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत को सपा ने बताया ‘साजिश’, कहा- इनको सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं….

Published

on

Mukhtar Ansari Death : पूर्वांचल के बड़े माफिया और बाहुबली मुख्तार अंसारी का निधन गुरुवार (28 मार्च) को बांदा के एक अस्पताल में हो गया। बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद मुख़्तार को बचाया नहीं जा सका। बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफिया डॉन की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं, मुख्तार अंसारी की मौत सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर मुख्तार अंसारी के निधन पर श्रद्धांजली दी।

Mukhtar Ansari Death : सपा का पोस्ट- ईश्वर आत्मा को शांति दें

Mukhtar Ansari Death updates, Mukhtar Ansari Death news, samajwadi party calls conspiracy


समाजवादी पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की निधन दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो।’

Mukhtar Ansari Death : चुनाव के समय ऐसी खबर आना संदेह…

वहीं, मुख्तार की मौत से जुड़े एक अन्य पोस्ट में सपा ने इसे साजिश करार दिया। अगले पोस्ट में मुख़्तार अंसारी की मौत से जुड़े मेडिकल बुलेटिन को शामिल करते हुए सपा लिखती है, ‘मुख़्तार अंसारी की जेल में मौत, उनके समर्थक मौत को संदिग्ध बता रहे हैं। कुछ भी हो चुनाव के समय ऐसी खबर आना संदेह तो पैदा करता ही है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’इसके साथ ही कहा- इनको सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।

Mukhtar Ansari Death News Live: 'ये ऊपरवाले का आशीर्वाद है...' मुख्तार की  मौत पर बोलीं कृष्णानंद राय की पत्नी - mukhtar ansari death news update last  rituals burial uttar pradesh banda jail

Mukhtar Ansari Death : कांग्रेस ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

वहीं, इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस ने भी मुख्तार अंसारी की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बिहार से कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से स्वतः संज्ञान लेने की भी अपील की और जांच की मांग की है।

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से इलेक्ट्रोल बॉन्ड की जांच की मांग की - डेली  एक्सेलसियर

Mukhtar Ansari Death : पप्पू यादव- यह सांस्थानिक हत्या
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या। कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें। उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो। कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक।’

Mukhtar Ansari Death Live News मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा  सुपुर्द-ए-खाक मौत के बाद सामने आया मायावती का पहला र‍िएक्‍शन - Mukhtar  Ansari Death live updates Mukhtar Ansari last ...

Mukhtar Ansari Death : तेजस्वी यादव- उन्हें जेल में जहर दिया गया

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

Mukhtar Ansari की मौत के बाद सामने आया मायावती का पहला र‍िएक्‍शन, कही ये बड़ी बात..

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version