Mukhtar Ansari Funeral Live: माफिया मुख्तार अंसारी आज यानि शनिवार (30 मार्च) को मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी, परिजन और कुछ करीबी लोग ही काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार के अंतिम संस्कार के लिए मौजूद रहे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मुख्तार के पैतृक आवास से सुबह के समय जनाजा निकाला गया जिसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे. उनके बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी समेत परिवार और रिश्तेदार भी जनाजे में शामिल हुए.
जनाजे के दौरान हजारों की भीड़ में लोग शामिल हुए। जब जनाजा कब्रिस्तान के अंदर चला गया तो वहां पर पांच हजार से अधिक लोग जनाजे में शामिल थे। मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने से अफरा-तफरी मच गई।
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गुरुवार शाम हार्ट अटैक पड़ा था। जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया। रात करीब 10.30 बजे डॉक्टरों ने मुख्तार को मृत घोषित कर दिया था। रात करीब डेढ़ बजे एंबुलेंस मुख्तार का शव लेकर उसके गाजीपुर स्थित आवास पहुंच गई। इसके बाद मुख्तार के शव को घर के पास ही स्थित काली कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
Pingback: Bharat Ratna Award 2024 : चौधरी चरण सिंह समेत 4 शख्सियतों को मिला भारत रत्न, आडवाणी को घर जाकर सम्मान देंगी राष्ट्