Naga- Sobhita Engagement: सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद से नागा चैतन्य शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. इन सबके बीच खबरे आ रही हैं कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज सगाई कर रहे हैं. यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि सगाई की तस्वीरें नागार्जुन ही शेयर करेंगे. अब एक नई रिपोर्ट कपल के इंगेजमेंट वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक की कई डिटेल्स सामने आ गई हैं.
Naga- Sobhita Engagement: कहां हो रही है नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई?
नागा चैतन्य के शोभिता के डेटिंग रूमर्स कब से फैले?
चैतन्य और शोभिता के डेटिंग रूमर्स साल 2022 में फैलने शुरू हुए थे. (Naga- Sobhita Engagement) हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को सुर्खियों से दूर ही रखा है, लेकिन दोनों ने यूरोप में एक खूबसूरत वेकेशन के साथ सुर्खियां बटोरीं, जिससे चर्चा और बढ़ गई. वायरल हुई एक तस्वीर में, चैतन्य और सोभिता वाइन-टेस्टिंग सेशन एंजॉय करते हुए नजर आए थे.