Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज हैदराबाद के आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे. इस जोड़ी की शादी तेलुगु परंपराओं से हो रही है और ये 8 घंटे लंबी शादी है. (Naga-Sobhita Wedding) वहीं अब इस जोड़ी की शादी के मुहुर्त की जानकारी भी सामने आ गई है. चलिए जानते हैं नागा-शोभिता किस मुहुर्त पर सात फेरे लेंगे?
Naga-Sobhita Wedding: क्या है नागा-शोभिता की शादी का शुभ मूहुर्त?
नागा-शोभिता की शादी में ये सेलेब्स कर सकते हैं शिरकत
नागा और शोभिता की ग्रैंड लेकिन ट्रेडिशनल वेडिंग में कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है. (Naga-Sobhita Wedding)मिली जानकारी के मुताबिक इस शादी में अल्लू अर्जुन, प्रभास, नयनतारा, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर, चिरंजीवी रामचरण और उपासना, एसएस राजामौली, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, राणा दग्गुबाती जैसी बड़ी हस्तियों शामिल हो सकती हैं.
शादी के बाद मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे नागा-शोभिता
Pingback: Gayatri Prajapati: रेप मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्त