News

Neeraj Chopra: क्‍या चोट की वजह से गोल्‍ड मेडल जीतने से चूक गए? जेवलिन थ्रोअर के पिता ने किया दावा

Published

on

Neeraj Chopra: भारतीय जेवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका, जो कि उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा, इससे पहले पांच प्रयास करते हुए फाउल थ्रो उन्होंने फेंके।

इस थ्रो के साथ ही उनके नाम रजत पदक रहा। (Neeraj Chopra) सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले नीरज पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बने, लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दूसरे थ्रो में ही 92.97 मीटर का लगाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है, लेकिन देश को उनसे गोल्ड की आस थी, जिसे हासिल करने में वह असफल रहे। (Neeraj Chopra) फिर भी उनके इस प्रयास को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच नीरज चोपड़ा के पिता ने भी नीरज के सिल्वर मेडल को लेकर बयान दिया।

Neeraj Chopra: की इंजरी उन पर रही हावी, जेवलिन थ्रोअर के पिता का बयान

दरअसल, नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रेशर नहीं कह सकते हैं। सभी का अपना दिन होता है वो दिन अरशद का था। 12 देश इस मेडल के लिए फाइट कर रहे थे, जिसमें से पाकिस्तान के अरशद का दिन बढ़ाया था, जिन्होंने ये मैच जीता। लगातार हम दूसरे देशों को टक्कर दे रहे है, जो काफी अच्छी बात है।

Tokyo Olympics Indian Sporting legends congratulate Neeraj Chopra who  created history by winning gold in Olympics | नीरज ने जेवलिन को पहुंचाया  सूरज तक: ओलिंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को दिग्गजों ने  दी बधाई, बिंद्रा ने कहा-गोल्डन क्लब में ...

नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा कि दूसरे ओलंपिक में भी हम जेवलिन थ्रो में मेडल जीत पाए, काफी अच्छा रहा। सभी एथलीट वहां पूरी तैयारी के साथ गए थे और मुझे लगता है प्रेशर का उनकी इंजरी ही उन पर भारी रही है।

बिहार, जहानाबाद : ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल धारकों को सौंपा गया मोबाइल!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version