Neeraj Chopra: भारतीय जेवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका, जो कि उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा, इससे पहले पांच प्रयास करते हुए फाउल थ्रो उन्होंने फेंके।
नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है, लेकिन देश को उनसे गोल्ड की आस थी, जिसे हासिल करने में वह असफल रहे। (Neeraj Chopra) फिर भी उनके इस प्रयास को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच नीरज चोपड़ा के पिता ने भी नीरज के सिल्वर मेडल को लेकर बयान दिया।
Neeraj Chopra: की इंजरी उन पर रही हावी, जेवलिन थ्रोअर के पिता का बयान
नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा कि दूसरे ओलंपिक में भी हम जेवलिन थ्रो में मेडल जीत पाए, काफी अच्छा रहा। सभी एथलीट वहां पूरी तैयारी के साथ गए थे और मुझे लगता है प्रेशर का उनकी इंजरी ही उन पर भारी रही है।